India News (इंडिया न्यूज)Meerut EID Namaz: जब पूरे देश में भाईचारे और खुशियों का त्योहार ईद धूमधाम से मनाया जा रहा है, उसी दौरान पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक ही समुदाय के दो गुटों के बीच पथराव और फायरिंग की खबरें आ रही हैं। इस दौरान कई लोगों के घायल होने की भी खबर है। उत्तर प्रदेश की मेरठ पुलिस के मुताबिक जानी थाना क्षेत्र के सिवाल खास इलाके के रहने वाले नाजिम और जाहिद नाम के दो युवकों में रविवार शाम किसी मामूली बात को लेकर कहासुनी हो गई थी।
Sheila Dikshit के वो पांच सबसे बड़े काम जिसे आज भी दिल्ली की जनता करती है याद, बनाया एक अनोखा रिकॉर्ड
मामूली बात को लेकर कहासुनी में पथराव, फायरिंग
इसके बाद सोमवार को जब ये लोग नमाज के बाद घर लौट रहे थे तो कब्रिस्तान में दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने आ गए। इस दौरान दोनों गुटों के बीच पथराव हुआ। इस पथराव में कुछ लोग घायल भी हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। फिलहाल इस मामले में पुलिस ने 3 लोगों को हिरासत में लिया है। जिन लोगों के बीच ये मारपीट हुई है, वे एक ही समुदाय के हैं। फायरिंग के मामले की जांच की जा रही है। इस मामले में आगे की कार्रवाई जानी थाना पुलिस कर रही है।
ईद पर यूपी में सुरक्षा के कड़े इंतजाम
आज पूरे देश में ईद-उल-फितर का त्योहार बड़े ही उत्साह और हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। सुबह से ही लोग नए-नए कपड़ों में सजकर ईदगाह और मस्जिदों में पहुंचे। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक ने नमाज अदा की और एक-दूसरे के गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। इस मौके पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम देखने को मिले। त्योहार को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने के लिए चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात रही।