India News (इंडिया न्यूज), Meerut News: यूपी के मेरठ से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। जानकारी के मुताबिक 5 नवंबर को को लोहिया नगर थाना क्षेत्र स्थित कैपिटल हॉस्पिटल में एक लिफ्ट टूटकर नीचे गिर पड़ी जिसमें एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि, हादसे के बाद अस्पताल का स्टाफ घबराकर नर्सिंग होम छोड़कर ही भाग निकला। गुस्साए परिजनों ने अस्पताल में तोड़फोड़ की और आग लगाने की कोशिश की। इसके अलावा, कई थानों की पुलिस तक मौके पर पहुंची और किसी तरह हंगामा शांत कराया।

Road Accident: पीलीभीत में हुआ दर्दनाक सड़क हादसा! पेड़ से टकराई कार में सवार 6 लोगों की मौत

जानें पूरी घटना

बताया गया है कि, महिला करीबन एक घंटे तक लिफ्ट में ही फंसी रही। बाहर निकालने के बाद महिला को दूसरे अस्पताल में लेकर जाया गया पर तब तक वहां के डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। लिफ्ट के गिरने से हुई महिला की मौत पर लोगों के मन में डर बैठ गया है। जानकारी के मुताबिक गुरुवार सुबह गर्भवती महिला करिश्मा को डिलीवरी के लिए हापुड़ रोड स्थित कैपिटल अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बताया जाता है कि दोपहर में करिश्मा ने एक बच्ची को जन्म दिया। बच्ची का वजन कम होने के कारण उसे नर्सरी में भर्ती करने के बाद करिश्मा को लिफ्ट के जरिए तीसरी मंजिल स्थित ओटी से वार्ड में शिफ्ट किया जा रहा था। इसी बीच अचानक लिफ्ट की चेन टूट गई और लिफ्ट तीसरी मंजिल से नीचे गिर गई, जिससे महिला के परिजन घबरा गए। महिला एक घंटे तक लिफ्ट में फंसी रही और उसकी मौत हो गई।

स्टाफ पर लग रहे आरोप

ऐसे में, ये आरोप है कि अस्पताल का स्टाफ नर्सिंग होम छोड़कर भाग गया, जिस कारण महिला एक घंटे तक लिफ्ट में फंसी रही, जिसे बाद में आनंद अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना से गुस्साए मृतका के परिजनों और सैकड़ों ग्रामीणों ने अस्पताल में तोड़फोड़ की। इस बीच कुछ लोगों ने अस्पताल में आग लगाने की भी कोशिश की। इसके बाद मौके पर तीन थानों की पुलिस और सीओ पहुंचे और किसी तरह लोगों को समझाकर शांत किया। पुलिस ने बताया कि अस्पताल के मानकों की जांच के लिए सीएमओ की निगरानी में खास टीम का गठन किया गया है, उन्होंने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का दावा किया।

Road Accident: चित्रकूट में हुआ दर्दनाक सड़क हादसा! एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत, 6 घायल