India News(इंडिया न्यूज),Meerut News: मेरठ से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां तैनात एक पीएसी जवान ने ड्यूटी पर देरी से आने पर चौंकाने वाला जवाब दिया है। पीएसी जवान ने अपने अधिकारी को चौंकाने वाला जवाब दिया है। जवान ने लिखा है कि उसकी पत्नी उसके सपने में आकर उसका खून पीती है, जिसकी वजह से वह रात को सो नहीं पाता है। इस वजह से वह समय पर ऑफिस नहीं पहुंच पाता है। जवान ने अपने अधिकारी से गुहार लगाई है कि उसे भगवान की शरण में जाने का रास्ता बताएं, ताकि वह अपने सभी दुखों से छुटकारा पा सके।
ये है दुनिया के 10 सबसे गरीब देश
अधिकारीयों और इंटरनेट पर मची खलबली
मामला मेरठ की 44वीं बटालियन पीएसी का है। सोशल मीडिया पर दो पत्र वायरल हो रहे हैं। एक में जवान से देरी से आने पर स्पष्टीकरण मांगा गया है और दूसरे में जवान का जवाब आया है। जिसे पढ़कर अधिकारी तो हैरान रह ही गए, मामला सोशल मीडिया पर भी चर्चा का विषय बन गया है। विभाग डिप्रेशन से पीड़ित जवान की काउंसलिंग करने पर विचार कर रहा है।
विभाग ने मांगा स्पष्टीकरण
देर से आने पर जवान से स्पष्टीकरण मांगा गया। इसके लिए 1 दिन का समय दिया गया था। पहले पत्र में 16 फरवरी को सुबह 9 बजे ड्यूटी पर आने की जानकारी दी गई है। जिसमें देरी से पहुंचे पीएसी जवान ने न तो दाढ़ी बनवाई थी और न ही वर्दी का टर्नआउट ठीक था। सरकारी कार्यालय में लापरवाही की शिकायतों का भी जिक्र है। साथ ही अनुशासनहीनता कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
जवान ने जो जवाब दिया हो गया वायरल
वहीँ, पीएसी जवान ने दूसरे पत्र में इसका जवाब दिया है। जिसमें लिखा था, “मैं रात को सो नहीं पा रहा हूं। मेरी पत्नी से विवाद चल रहा है। मेरी पत्नी सपनों में मेरी छाती पर बैठकर मेरा खून पीने की कोशिश करती है। इस कारण मैं 16 फरवरी को समय पर नहीं पहुंच पाया। मैं डिप्रेशन और चिड़चिड़ेपन की दवा ले रहा हूं। मेरी मां को नर्व की बीमारी है। मैं जीने की शक्ति खो चुका हूं। अब मैं भगवान के चरणों में समर्पण करना चाहता हूं। कृपया मुझे भगवान की शरण में पहुंचने का रास्ता बताएं, ताकि मुझे सभी दुखों से मुक्ति मिल सके।”