India News (इंडिया न्युज),पंकज गुप्ता/मेरठ उत्तर प्रदेश: यह मामला मेरठ के भावनपुर क्षेत्र के एक गांव का है। जहां भाई ने आपनी बहन से छेडछाड का विरोध किया तो आरोपी उसे जान से मारने की धमकी देने लगा। आरोपी ने युवती के भाई से मारपीट करते हुए गोली मारने की बात करते हुए पिस्टल तान दी।
कार्यवाही न होने पर पीडिता एसएसपी आफिस पंहुची
पीडिता थाने रिपोट दर्ज कराने गयी तो वहा उसकी कोई सुनवाई नही हुई। थाने मे तहरीर देने के बावजुद भी पुलिस ने कोई कार्यवाही नही की। तब पीडिता ने एसएसपी आफिस जाकर प्रार्थना पत्र दिया और कार्रवाई की मांग की।
युवती ने बताया की युवक काफी दिनो से करता है छेडछाड
भावनपुर थाना क्षेत्र के, गांव निवासी युवती ने बताया की गांव का एक युवक काफी दिनो से उसके साथ छेडछाड करता आ रहा है। विरोध करने पर मारपीट करता है। दो दिन पहले भी मनचले ने युवती के साथ छेडछाड की वारदात को अंजाम दिया था। युवती का आरोप है कि मनचले को जब युवती के भाई ने रोका और विरोध किया तो जह धमकाने लगा और मारने की धमकी देने लगा।
फोटो भेज कर दी हत्या की धमकी
मनचले अंकुश पुत्र महिपाल ने भाई के साथ मारपीट करते हुए पिस्टल तान दी। इसके बाद हथियारो के साथ फोटो भेजकर युवती के भाई की हत्या की धमकी दी। युवती का आरोप है कि थाने मे तहरीर देने के बावजूद भी कोई कारवाई नही हुई। पीडिता ने आला अधिकारियों को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की।
Also Read-Aligarh News: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में स्थाई कुलपति की मांग को लेकर छात्रों का प्रदर्शन…