India News (इंडिया न्यूज़),milkipur assembly:  आजाद समाज पार्टी के नेता चंद्रशेखर रावण ने मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए अपना उम्मीदवार घोषित किया है। पार्टी ने समाजवादी पार्टी (सपा) से बागी हुए सूरज चौधरी को अपना प्रत्याशी बनाया है। सूरज चौधरी अब आजाद समाज पार्टी के टिकट पर इस चुनाव में उतरे हैं।

सपा ने इस सीट पर अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद को उम्मीदवार बनाया है, वहीं बीजेपी ने चंद्रभानु पासवान को चुनावी मैदान में उतारा है। यह उपचुनाव अब हिंदुत्व बनाम समाजवाद की लड़ाई बन चुकी है, जिसमें एक ओर योगी आदित्यनाथ हैं, तो दूसरी ओर अखिलेश यादव।

मिल्कीपुर सीट पर दलित मतदाता की भूमिका अहम

मिल्कीपुर सीट पर दलित मतदाता अहम भूमिका निभाते हैं, और इनमें से पासी समाज की संख्या सबसे अधिक है। पिछले कई चुनावों में सपा ने पासी समाज के वरिष्ठ नेता अवधेश प्रसाद को उम्मीदवार बनाकर जीत दर्ज की है। अगर हम चुनावी इतिहास पर नजर डालें, तो 1991 से लेकर अब तक इस सीट पर भाजपा केवल दो बार ही जीत पाई है, जिससे इसे सपा का गढ़ माना जाता है।

मिल्कीपुर सीट का वोट बटवारा

मिल्कीपुर विधानसभा में कुल 3.5 लाख मतदाता हैं। इनमें 55 हजार पासी, 1.2 लाख अन्य दलित (कोरी आदि), 55 हजार यादव, 60 हजार ब्राह्मण, 30 हजार मुस्लिम, 25 हजार क्षत्रिय और 50 हजार अन्य पिछड़ी जाति के मतदाता हैं।

दिल्ली के LNJP अस्पताल के बाथरूम में छात्रा के साथ हुआ दुष्कर्म! आरोपी गिरफ्तार

बीजेपी और सपा की टक्कर

मिल्कीपुर उपचुनाव में बीजेपी और समाजवादी पार्टी की टक्कर देखने को मिल रही है। बीजेपी इस उपचुनाव में फैजाबाद लोकसभा सीट की हार का बदला लेना चाहती है, जबकि सपा अपनी जीत को दोहराने के लिए मैदान में है।

दिल्ली में शराब घोटाले में फंसे केजरीवाल और सिसोदिया! ED को जांच की मंजूरी