CM Yogi ने मुझे कुत्ता बताया…,’ फिर क्यों रोने लगे सपा सांसद अवधेश; बोल गए ऐसी बात
Milkipur by-election 2025
India News (इंडिया न्यूज़),Milkipur by-election 2025: यूपी की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर घमासान तेज हो गया है। सीएम योगी ने एक चुनावी रैली में सपा पर हमला बोलते हुए कहा था कि कुत्ते की दुम सीधी नहीं की जा सकती, वहीं अब फैजाबाद के सांसद अवधेश प्रसाद ने इस टिप्पणी को खुद से जोड़ते हुए दलितों का अपमान बताया है। उन्होंने कहा कि दलित को सांसद बनाओ तो भाजपा कहती है कि दलित के सांसद बनने से अयोध्या की गरिमा कम हुई है।
सोमवार को एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए सपा सांसद अवधेश प्रसाद पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव के सामने ही रोने लगे। इस दौरान उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ पर जमकर निशाना साधा और यह कहकर सियासी पारा चढ़ा दिया कि उनकी जीत के बाद सरकार के मंत्रियों और विपक्षी नेताओं ने उन्हें अपमानित करने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि दलित के सांसद बनने को अयोध्या की गरिमा कम करने वाला बताया गया और उन्हें कुत्ते की दुम कहकर अपमानित किया गया।
दलितों के अपमान का आरोप
अयोध्या में दलित लड़की के साथ हुई दुष्कर्म की घटना का जिक्र करते हुए अवधेश प्रसाद ने कहा कि उसकी लाश देखकर उनका दिल पिघल गया। और मुख्यमंत्री कहते हैं कि यहां के सांसद ड्रामा करते हैं। इसके बाद वह रोने लगे और कहा कि हमें क्या-क्या कहा.. हमें कुत्ता बना दिया.. हमें कुत्ते की दुम बना दिया… यह अपमान है… यहां की सरकार के मंत्रियों ने यहां तक कह दिया कि जब से यहां की जनता ने दलित सांसद बनाया है, अयोध्या की गरिमा कम हो गई है। हमारा अपमान हुआ है। सपा सांसद ने कहा कि हमारा अपमान हुआ है, यह कैसा समाज है। मुख्यमंत्री कहते हैं कि लोकसभा चुनाव में बदला लेंगे. किस बात का बदला लेंगे? मुझे छह लाख लोगों ने वोट दिया है।
अवधेश प्रसाद जब यह कह रहे थे, उस समय मंच पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव भी मौजूद थे। अखिलेश यादव ने इस दौरान योगी सरकार पर भी निशाना साधा और कहा कि जो लोग गुस्से में होते हैं, वे ऐसी भाषा का इस्तेमाल करते हैं। बता दें कि इससे पहले मिल्कीपुर में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने दलित लड़की की हत्या के मामले को सपा के लोगों से जोड़ते हुए कहा था कि कुत्ते की दुम कभी सीधी नहीं हो सकती। जिसके बाद अब इस मामले पर सियासत गरमा गई है।