India News (इंडिया न्यूज़),Milkipur By-election 2025: पिछले कई महीनों की लंबी जद्दोजहद और राजनीतिक अटकलों के बाद बीजेपी मिल्कीपुर विधानसभा सीट जीतने में कामयाब रही। मिल्कीपुर उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी चंद्रभान पासवान ने सपा प्रत्याशी अजीत प्रसाद को 61 हजार से ज्यादा वोटों से हराया। वोटिंग के बाद सपा लगातार चुनाव में धांधली का आरोप लगा रही है। मिल्कीपुर उपचुनाव के नतीजे आने के बाद सपा नेता आईपी सिंह ने बीजेपी पर निशाना साधा और धांधली का आरोप लगाया। अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट किए गए मैसेज में आईपी सिंह ने लिखा, ‘घोर बेईमानी के बावजूद समाजवादी पार्टी करीब एक लाख वोट पाने में कामयाब रही। घोर बेईमानी के बावजूद सपा करीब एक लाख वोट पाने में कामयाब रही।

मिल्कीपुर अयोध्या में भाजपा की जीत के खास नायक

जिलाधिकारी
कमिश्नर
पुलिस अधीक्षक
सीओ मिल्कीपुर
तीनों थाना प्रभारी
12 से ज्यादा मंत्री
40 से ज्यादा विधायक
और धर्मेंद्र सिंह, खब्बू तिवारी, होली जैसे स्थानीय बूथ लुटेरे…
— आईपी सिंह (@IPSinghSp) 8 फरवरी, 2025

सपा ने लगाए गंभीर आरोप

आईपी सिंह ने मिल्कीपुर में समाजवादी पार्टी की हार के लिए अधिकारियों को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने दावा किया कि मिल्कीपुर अयोध्या में भाजपा की जीत के मुख्य नायक जिलाधिकारी, जिलाधिकारी, कमिश्नर, पुलिस अधीक्षक, सीओ मिल्कीपुर और तीनों थानाध्यक्ष हैं।

सपा नेता आईपी सिंह ने आगे आरोप लगाया, “इसके अलावा मिल्कीपुर में भाजपा की जीत के नायक 12 से ज्यादा मंत्री, 40 से ज्यादा विधायक हैं। साथ ही धर्मेंद्र सिंह, खब्बू तिवारी, होली सिंह के पति, योगी के चहेते डॉ. रजनीश सिंह जैसे स्थानीय बूथ लुटेरे और कई अन्य हैं।” उन्होंने अपनी पोस्ट में आगे लिखा, “याद रखना, समय जल्द ही बदलेगा।”

मिल्कीपुर उपचुनाव परिणाम

बता दें, मिल्कीपुर उपचुनाव के लिए 5 फरवरी को मतदान हुआ था। आज शनिवार (8 फरवरी) को मतगणना हुई। जारी परिणामों के अनुसार, भाजपा प्रत्याशी चंद्रभान पासवान ने सपा प्रत्याशी अजीत प्रसाद को 61 हजार 710 मतों के अंतर से हराया। मिल्कीपुर सीट से कुल 10 प्रत्याशी मैदान में थे, जिनमें से 8 प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गई।
Today Horoscope: मेष से लेकर मीन तक कैसी रहेगी12 राशियों के लिए 9 फरवरी को ग्रहों की चाल, जानें आज का राशिफल!

अयोध्या की मिल्कीपुर सीट पर हो रहे उपचुनाव को वर्ष 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव का सेमीफाइनल माना जा रहा है। मिल्कीपुर में कांग्रेस ने सपा को समर्थन देने का ऐलान किया था, जबकि बसपा ने प्रत्याशी तक नहीं उतारा था। मिल्कीपुर उपचुनाव में सपा और भाजपा की प्रतिष्ठा दांव पर लगी थी, जिसमें भाजपा ने जीत दर्ज की। सपा विधायक अवधेश प्रसाद के अयोध्या सांसद चुने जाने पर यह सीट खाली हुई थी।