मिल्कीपुर अयोध्या में भाजपा की जीत के खास नायक
कमिश्नर
पुलिस अधीक्षक
सीओ मिल्कीपुर
तीनों थाना प्रभारी
12 से ज्यादा मंत्री
40 से ज्यादा विधायक
और धर्मेंद्र सिंह, खब्बू तिवारी, होली जैसे स्थानीय बूथ लुटेरे…
— आईपी सिंह (@IPSinghSp) 8 फरवरी, 2025
सपा ने लगाए गंभीर आरोप
सपा नेता आईपी सिंह ने आगे आरोप लगाया, “इसके अलावा मिल्कीपुर में भाजपा की जीत के नायक 12 से ज्यादा मंत्री, 40 से ज्यादा विधायक हैं। साथ ही धर्मेंद्र सिंह, खब्बू तिवारी, होली सिंह के पति, योगी के चहेते डॉ. रजनीश सिंह जैसे स्थानीय बूथ लुटेरे और कई अन्य हैं।” उन्होंने अपनी पोस्ट में आगे लिखा, “याद रखना, समय जल्द ही बदलेगा।”
मिल्कीपुर उपचुनाव परिणाम
अयोध्या की मिल्कीपुर सीट पर हो रहे उपचुनाव को वर्ष 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव का सेमीफाइनल माना जा रहा है। मिल्कीपुर में कांग्रेस ने सपा को समर्थन देने का ऐलान किया था, जबकि बसपा ने प्रत्याशी तक नहीं उतारा था। मिल्कीपुर उपचुनाव में सपा और भाजपा की प्रतिष्ठा दांव पर लगी थी, जिसमें भाजपा ने जीत दर्ज की। सपा विधायक अवधेश प्रसाद के अयोध्या सांसद चुने जाने पर यह सीट खाली हुई थी।