India News (इंडिया न्यूज़),Milkipur By Election: समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने सोमवार को अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान सपा प्रमुख ने बिना नाम लिए मुख्यमंत्री योगी पर हमला बोला और कहा कि लोग कपड़ों से नहीं बल्कि विचारों से योगी बनते हैं। जनसभा को संबोधित करते हुए सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने इशारों-इशारों में सीएम योगी पर हमला बोला और कहा, लोग कपड़ों से नहीं बल्कि विचारों से योगी बनते हैं, लेकिन कई लोग कपड़े पहनकर खुद को योगी समझते हैं। जो सत्य के मार्ग पर चलता है वह योगी होता है, लेकिन जो सत्य को छुपाता है वह योगी नहीं होता। मृत्यु से बड़ा कोई सत्य नहीं है, लेकिन ये लोग मृत्यु पर भी सत्य नहीं बोल रहे हैं।

लश्कर-ए-तैयबा ने भारत के खिलाफ उगला जहर, कहा- 2 फरवरी 2026 तक कश्मीर होगा आजाद, सुनकर खौल गया भारतीयों का खून

सरकार ने सनातन संस्कृति को बदनाम किया

सरकार ने सनातन संस्कृति को बदनाम करने का काम किया है- अखिलेश यादव अखिलेश यादव ने कहा कि इस सरकार ने हमारी सनातन परंपरा को बदनाम करने का काम किया है। अगर किसी ने भाई-भतीजावाद की शुरुआत की है तो वह मुख्यमंत्री हैं। अगर उनके चाचा गोरखपुर में नहीं होते तो योगी जी भी उत्तर प्रदेश में नहीं होते। समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव पर कहा, “मतदाता सूची में न केवल हेराफेरी की जा रही है, बल्कि अधिकारियों को भी ‘सेट’ किया जा रहा है…चाहे वे (भाजपा) कितने भी इंतजाम कर लें, मिल्कीपुर की जनता समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को यहां से जिताकर भेजेगी…””लोग कपड़ों से नहीं, विचारों से योगी बनते हैं। कुछ लोग सोचते हैं कि कपड़े पहनने से कोई योगी बन जाता है। जो सच को छुपाता है, वह कभी योगी नहीं हो सकता।”

मिल्कीपुर में भी महाकुंभ हो रहा

जनसभा को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि प्रयागराज महाकुंभ की तरह मिल्कीपुर में भी महाकुंभ हो रहा है। यह महाकुंभ समाजवादियों का है। हम सांप्रदायिकता को चुनौती देते हैं कि इस बार भाजपा चुनाव हार रही है। सपा मुखिया ने कहा कि महाकुंभ के पीड़ित आज भी अपने खोए हुए परिजनों को तलाश रहे हैं। जो लोग दावा करते थे कि वे 100 करोड़ लोगों के स्नान की व्यवस्था करेंगे, वे चंद लोगों को भी स्नान नहीं करा पाए। महाकुंभ से सभी को भगा दिया गया।