India News (इंडिया न्यूज़),Milkipur Upchunav: अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में बीजेपी ने जीत दर्ज की है। बीजेपी प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान यहां 61,710 वोटों से जीतने में सफल रहे।  बीजेपी प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान को कुल 1,46,397 वोट मिले, उन्हें 60.17 फीसदी वोट मिले।  हालांकि, दूसरी तरफ सपा प्रत्याशी अजीत प्रसाद को करीब 34 फीसदी वोट ही मिले। लेकिन इसके बाद भी सपा 2027 के लिए अपनी चुनावी रणनीति बदलने के मूड में नहीं दिख रही है।

खुद सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने इसके संकेत दिए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए लिखा, ‘बीजेपी वोटों के बल पर पीडीए की बढ़ती ताकत का सामना नहीं कर सकती, इसीलिए वह चुनावी प्रणाली का दुरुपयोग करके जीतने की कोशिश करती है। उन्होंने अपनी पोस्ट में आगे लिखा, ‘इस तरह की चुनावी धांधली करने के लिए जिस स्तर पर अधिकारियों की हेराफेरी करनी पड़ती है, वह 1 विधानसभा में तो किसी तरह संभव हो सकता है, लेकिन 403 विधानसभाओं में यह ‘चार सौ बीसी’ काम नहीं आएगी। यह बात भाजपाइयों को भी पता है, इसीलिए भाजपाइयों ने मिल्कीपुर उपचुनाव स्थगित कर दिया।’

अखिलेश यादव ने दिए संकेत

सपा प्रमुख ने भविष्य के लिए अपनी रणनीति स्पष्ट करते हुए कहा, ‘पीडीए यानी 90% लोगों ने इस धांधली को अपनी आंखों से देखा है। यह एक झूठी जीत है, जिसका जश्न भाजपा वाले कभी आईने में देखकर नहीं मना पाएंगे। लोकसभा चुनाव में अयोध्या में पीडीए की सच्ची जीत मिल्कीपुर विधानसभा में उनकी झूठी जीत से कई गुना भारी है और हमेशा रहेगी।’
दिल्ली के पूर्व CM और विधायकों को मिलती है ये सुविधाएं? जानिए सैलरी से लेकर भत्ते से जुड़ी हर बात

गौरतलब है कि पिछले साल यूपी की 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुए थे। इस उपचुनाव में भाजपा गठबंधन ने 7 सीटों पर जीत दर्ज की थी। जबकि सपा सिर्फ दो सीटें जीतने में सफल रही थी। अब पार्टी को अयोध्या की मिल्कीपुर सीट पर फिर हार का सामना करना पड़ा है। इसके चलते आगामी 2027 के विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी की रणनीति पर कई तरह के कयास लगाए जा रहे थे।