India News (इंडिया न्यूज), Milkipur Upchunav Results 2025: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कन्नौज सांसद अखिलेश यादव ने अयोध्या की मिल्कीपुर सीट पर हुए उपचुनाव में पार्टी की हार स्वीकार कर ली है। इस दौरान अखिलेश यादव ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट पर अखिलेश ने लिखा कि भाजपा वोटों के आधार पर पीडीए की बढ़ती ताकत का सामना नहीं कर सकती, इसीलिए वह चुनावी प्रणाली का दुरुपयोग कर जीतने की कोशिश करती है। इस तरह की चुनावी धांधली करने के लिए जिस स्तर के अधिकारियों की जरूरत होती है, वह 1 विधानसभा में तो किसी तरह संभव हो सकता है, लेकिन 403 विधानसभाओं में यह ‘चार सौ बीसी’ नहीं चलेगा। यह बात भाजपा वाले भी जानते हैं, इसीलिए भाजपा वालों ने मिल्कीपुर उपचुनाव को स्थगित कर दिया। पीडीए यानी 90 फीसदी जनता इस धांधली को अपनी आंखों से देख चुकी है।

CM पद के दावेदार बने MP के दामाद प्रवेश वर्मा, दिल्ली में हाशिल की ऐतिहासिक जीत

‘यह झूठी जीत है, जिसका जश्न…’

तो वहीं, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने अपने पोस्ट में लिखा कि यह झूठी जीत है, जिसका जश्न भाजपा वाले कभी आईने में नहीं देख पाएंगे। इनका अपराध बोध और भविष्य में हार का डर इन्हें जगाए रखेगा। चुनावी धोखाधड़ी का अपराध करने वाले अफसरों को देर-सवेर उनके लोकतांत्रिक अपराध की सजा मिलेगी। एक-एक करके सबकी सच्चाई सामने आएगी। न प्रकृति उन्हें बख्शेगी, न कानून। भाजपा उनका इस्तेमाल करेगी और फिर उन्हें जाने देगी, वे उनकी ढाल नहीं बनेंगे। जब उनकी नौकरी और पेंशन चली जाएगी तो वे अपने बच्चों, परिवार और समाज के बीच जिल्लत भरी जिंदगी की सजा अकेले ही भुगतेंगे। सपा प्रमुख ने कहा कि लोकसभा चुनाव में अयोध्या में पीडीए की सच्ची जीत मिल्कीपुर विधानसभा में उनकी झूठी जीत से कई गुना भारी है और हमेशा रहेगी।