India News UP (इंडिया न्यूज),Mirzapur News: यूपी के बहराइच में भेड़ियों की दहशत अभी खत्म भी नहीं हुई है कि इस बीच मिर्जापुर में भी सियार का आतंक देखने को मिला है। रात में सियार ने अलग-अलग घरों में घुसकर एक ही गांव के 7 लोगों पर हमला कर दिया। हमले में 4 बच्चों समेत तीन ग्रामीण घायल हुए हैं।सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। मिर्जापुर जिले के हलिया थाना के मतवार चौकी अंतर्गत कुसीयरा गांव का है। उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश की सीमा पर स्थित सियार द्वारा ग्रामीणों पर हमले के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।घटना शुक्रवार के रात की बताई जा रही है। हालांकि इस घटना में घायल सातों ग्रामीणों को इलाज के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है।

लोगों को किया गंभीर रूप से घायल

घायल ग्रामीणों का कहना है कि रात में जब अपने घरों में कोई सोने जा रहा था, कोई खाना खा रहा था। इस दौरान अचानक सियार ने अलग-अलग घरों में घुसकर लोगों पर हमला कर दिया। इस हमले में सियार ने किसी के पैर तो किसी के मुहं नाक और हाथ पर गंभीर चोट पहुंचाया है। घायलों में बात किया जाए तो अर्पित 13 वर्ष नंदकुमार 36 वर्ष गोलू 12 वर्ष वंदना 10 वर्ष लालता 40 वर्ष निरंजन 27 वर्ष अंजू 8 वर्ष है। सुबह होने पर ग्रामीणों ने वन विभाग को मामले की जानकारी दे दी है।

Almora News: अल्मोड़ा जेल में बंद ये अंडरवर्ल्ड डॉन बना सन्यासी, जेल में ही दी गई दीक्षा

घरों में घुसकर किया हमला

सियार के आतंक से घायल सभी को हलिया प्राथमिक स्वाथ्यकेन्द्र पर 12 बजे रात भर्ती कराया गया था। इलाज के बाद सभी को सुबह डिस्चार्ज कर दिया गया है। हलिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा अवधेश कुमार ने बताया कि सियार जानवर के काटने से सात लोग घायल हो गए थे, जो अस्पताल आए थे, जिसमें चार बच्चे शामिल हैं। सभी को इलाज करके छोड़ दिया गया है। सभी खतरे से बाहर है ग्रामीणों के मुताबिक सियार घर में आ गया था। एक दूसरे के भागने में अलग अलग घरों में घुसकर काटा है।

UP Politics: इस मामले पर अखिलेश यादव के सुर में सुर मिलाते दिखे चंद्रशेखर आजाद, कर रहे ये मांग