India News (इंडिया न्यूज़),Mohammad Kaif in Mahakumbh 2025: प्रयागराज में महाकुंभ के आयोजन की तैयारियों के बीच पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने संगम में डुबकी लगाई थी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर अब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में उनके साथ उनके बेटे को भी देखा जा सकता है। महाकुंभ की शुरुआत से पहले मोहम्मद कैफ के संगम में डुबकी लगाने पर अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष स्वामी रवींद्र पुरी ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि हर गैर हिंदू को इसका अनुसरण करना चाहिए।

स्वामी रविंद्र पुरी ने मोहम्मद कैफ के वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा- “मोहम्मद कैफ गैर हिंदू नहीं हैं, वे भारत के महान खिलाड़ी और हमारे गौरव हैं। मैं कहना चाहूंगा कि हमारे सभी गैर हिंदू मोहम्मद कैफ की तरह प्रयागराज आएं.. स्नान करें और भाईचारा बनाए रखें। हमारा कोई हिंदू-मुस्लिम विवाद नहीं है। हम एक हो जाएंगे। सभी हिंदू, मुस्लिम, सिख और ईसाई प्रयागराज आएं.. हमें अपना समझें और हम आपको अपना मानेंगे। हम सब एक हैं।

Delhi Crime News: दिल्ली का ‘अतुल सुभाष’! पत्नी से परेशान होकर उठाया ऐसा कदम, आत्महत्या से पहले बनाई वीडियो

संगम में तैराकी पर बोले स्वामी रविंद्र पुरी

स्वामी रविंद्र पुरी ने आगे कहा कि हम मोहम्मद कैफ का स्वागत करते हैं। उन्होंने बहुत अच्छा काम किया है। मुझे लगता है कि हर गैर हिंदू को इसका अनुसरण करते हुए यहां आना चाहिए। दरअसल मोहम्मद कैफ प्रयागराज के रहने वाले हैं। वे महाकुंभ की तैयारियों के बीच अपने घर आए हैं। इस दौरान वे महाकुंभ की तैयारियों को देखने निकले और घाटों को देखा, जहां उन्होंने अपना बचपन बिताया था।

Uttarakhand Weather Update: नए साल पर हाड़ कंपाने वाली ठंड ने दी दस्तक, फैली रहेंगे कोहरे की चादर

इस दौरान मोहम्मद कैफ के साथ उनके बेटे भी थे। कैफ नाव में बैठे कैफ अपने बेटे के साथ संगम में नाव की सवारी करना चाहते थे। इस दौरान उन्होंने अपने बेटे को अपने बचपन के बारे में बताया। उन्होंने संगम के महत्व, गंगा-यमुना के मिलन, महाकुंभ और स्नान पर्वों के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कैसे उन्होंने यहीं से तैरना सीखा। इसके बाद उन्होंने अपनी पुरानी यादों को ताजा किया और नदी में छलांग लगा दी। कैफ ने अपना यह वीडियो सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर भी शेयर किया है। जिसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘अरे, मैंने इसी यमुना जी में तैरना सीखा है।’

Dehradun-Delhi Expressway: उत्तराखंड के लिए एक बड़ी सौगात, सिर्फ ढाई घंटे में होगा सफर पूरा, जाने क्या है पूरी खबर…