India News (इंडिया न्यूज),Mohammed Shami News: भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी द्वारा रमजान में रोजा न रखने को लेकर उठे विवाद पर अब नया बयान सामने आया है। ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने टीम इंडिया की ऐतिहासिक जीत पर खुशी जताई, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने शमी को शरीयत के उसूलों पर अमल करने की नसीहत दी।

जो रोज़े उनसे छूटे हैं उन्हें रमजान के बाद पूरा करें- मौलाना

मौलाना शहाबुद्दीन ने भारतीय टीम की चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की जीत पर मुबारकबाद पेश करते हुए कहा कि टीम ने भारत का नाम रोशन किया है। उन्होंने कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और अन्य खिलाड़ियों के साथ-साथ मोहम्मद शमी को भी इस शानदार जीत पर बधाई दी। हालांकि, इसके तुरंत बाद उन्होंने शमी को एक अहम सलाह भी दी कि उन्हें अपने छूटे हुए रोजे रमजान के बाद पूरा करना चाहिए। अब मौलाना ने आगे मोहम्मद शमी को फ‍िर नसीहत देते हुए कहा कि जो रोज़े उनसे कजा़ हो गए हैं, जिन्‍हें वे नहीं रख सके, वो रोज़े रमजान शरीफ के बाद रख लें। मौलाना ने ये भी कहा कि वो जब अपने घर वापस जाएं तो हो अपने परिवार के लोगों को समझाएं कि शरीयत का मज़ाक़ न बनाएं। शरीयत के उसूलों पर हर हाल में अमल करना होगा और खुदा व रसूल से डरें।

‘वह कभी नहीं…’ पति Chahal के साथ गर्लफ्रेंड को देख बिदक गईं धनश्री वर्मा, क्रिप्टिक पोस्ट के जरिए बयां किया दिल का दर्द

रोजा न रखना शरीयत की नजर में गुनाह- मौलाना

मौलाना ने कहा कि रमजान के पवित्र महीने में रोजा रखना हर मुसलमान की जिम्मेदारी है और अगर कोई मजबूरी में नहीं रख सका, तो बाद में उसकी भरपाई करनी जरूरी है। उन्होंने शमी को अपने परिवार को भी शरीयत का सम्मान करने की सीख देने की सलाह दी। इससे पहले मौलाना रजवी ने शमी की आलोचना करते हुए कहा था कि रमजान में रोजा न रखना शरीयत की नजर में गुनाह है और ऐसा करने वाला मुजरिम होता है। उन्होंने कहा कि मोहम्मद शमी को यह समझना चाहिए कि खुदा और उसके रसूल का खौफ दिल में रखना जरूरी है, क्योंकि आखिरत (कयामत) के दिन हर इंसान को अपने कर्मों का हिसाब देना होगा। शमी के रोजा न रखने को लेकर उठे इस विवाद के बीच सोशल मीडिया पर भी बहस तेज हो गई थी। जहां कुछ लोग मौलाना के बयान से सहमत दिखे, वहीं कई लोगों ने कहा कि यह हर व्यक्ति की निजी आस्था का मामला है और किसी को भी जबरदस्ती धार्मिक फैसले थोपने का अधिकार नहीं है।

CM Mamata के नाक के नीचे महिला की इज्जत लुटी, जिस जगह हुआ ये कांड…अब किसी कीमत पर नहीं बचेंगी ‘दीदी’