India News ( इंडिया न्यूज),Mohammed Shami Roza Controversy: टीम इंडिया के धाकड़ तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को लेकर एक नया और बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। मोहम्मद शमी अपनी एक तस्वीर को लेकर जमकर ट्रोल हो रहे हैं। दरअसल, तस्वीर में शमी मैच के दौरान एनर्जी ड्रिंक पीते नजर आ रहे हैं, जिसके चलते कट्टरपंथी उन पर निशाना साध रहे हैं। बरेली के एक मौलाना ने कहा है कि शमी ने रमजान में रोजा न रखकर बहुत बड़ा पाप किया है। मौलाना शहाबुद्दीन के इस बयान के बाद माहौल गरमा गया और कई नेता और धर्मगुरु शमी के समर्थन में उतर आए हैं।
आसमान में तैर रहा ‘आलू के आकार का ग्रह’, इतना कीमती… धरती के हर आदमी को बना देगा Elon Musk जितना अमीर
बीजेपी नेता राकेश त्रिपाठी ने मौलाना रिजवी को दिया करारा जवाब
यूपी बीजेपी नेता और प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने इस मामले पर कहा कि आस्था किसी भी व्यक्ति का निजी मामला है। किसी दूसरे की आस्था को ठेस न पहुंचाएं, बाकी नमाज, पूजा विधि, इबादत, व्रत-अनुष्ठान या नमाज रोजा का पालन करना है या नहीं, आप अपनी मर्जी से तय कर सकते हैं। कोई मुल्ला, मौलवी, मुफ्ती, उलेमा, साधु-संत या पंडित जी तय नहीं करेंगे।
राकेश त्रिपाठी के मुताबिक- ‘नवरात्रि/जन्माष्टमी पर किसी को व्रत रखने के लिए मजबूर नहीं किया जाता है। किसी को दोषी नहीं माना जाता है। फिर व्रत न रखने पर किसी को दोषी कैसे बनाया जा सकता है। मौलाना की दादागिरी नहीं चलेगी।’
मौलाना रिजवी ने क्या कहा?
बरेली के मौलाना शहाबुद्दीन रिजवी ने कहा है कि शमी ने व्रत न रखकर बहुत बड़ा गुनाह किया है। उन्होंने कहा, ‘शरीयत की नजर में मोहम्मद शमी अपराधी हैं, क्योंकि इस्लाम में रोजा रखना अनिवार्य बताया गया है। रोजा न रखकर शमी ने बहुत बड़ा गुनाह किया है। शरीयत की नजर में मोहम्मद शमी अपराधी हैं, क्योंकि इस्लाम में रोजा रखना अनिवार्य बताया गया है।’ आपको बता दें कि शमी की जो तस्वीर वायरल हो रही है, वह दुबई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए मैच की है। शमी ने उस मैच में 3 अहम विकेट लिए थे।
खूब लगाए जोर लेकिन नहीं हुए हाथ पीले? तो होली के पास है इसका समाधान, बस होलिका दहन में डालें ये 5 चीजें तुरंत आ जाएगी बारात!