India News (इंडिया न्यूज),Mohammed Shami: भारतीय क्रिकेट टीम ने कल न्यूजीलैंड को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी जीत ली है। इस जीत के बाद टीम इंडिया को हर तरफ से बधाई मिल रही है। इसी क्रम में एक बार फिर बरेली के मौलाना शहाबुद्दीन चर्चा में आ गए हैं। उन्होंने भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को नसीहत दी है। उन्होंने शमी से इस्लाम के उसूलों और नियमों पर चलने को कहा है।
हरियाणा के जींद में पुलिस की गिरफ्त में आया हनीट्रैप वुमेन गिरोह, इस ट्रिक से लोगों को फंसाती थी अपने जाल में
मौलाना शहाबुद्दीन ने क्या कहा?
बरेली के मौलाना शहाबुद्दीन ने टीम इंडिया को जीत की बधाई दी। इस दौरान उन्होंने भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को नसीहत दी। उन्होंने कहा कि शमी ने क्रिकेट मैच खेलते हुए जो रोजे छोड़े हैं, उन्हें आगे भी जारी रखना चाहिए और इस्लाम के उसूलों और नियमों का पालन करना चाहिए।
मौलाना शहाबुद्दीन के बयान पर मचा था बवाल
दरअसल, हाल ही में मौलाना शहाबुद्दीन ने भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के रोजा न रखने पर आपत्ति जताई थी। वे रमजान के दौरान रोजा न रखने को पाप मानते थे। उन्होंने कहा था कि शमी ने बहुत बड़ा गुनाह किया है। उन्होंने बहुत बड़ा गुनाह किया है। उन्हें अल्लाह से माफी मांगनी चाहिए।
मौलाना के इस बयान के बाद बड़ा विवाद हुआ था। सोशल मीडिया पर उनके फैन्स ने मौलाना को जमकर ट्रोल किया था।
मोहम्मद शमी की पानी पीते हुए फोटो पर मचा था बवाल
बता दें कि, एक मैच के दौरान मोहम्मद शमी की पानी पीते हुए फोटो सामने आई थी। इस फोटो के बाद कई मौलानाओं ने शमी के रोजा न रखने पर आपत्ति जताई थी। और उन्हें इसके लिए अल्लाह से माफी मांगने को कहा था। इसे लेकर काफी बवाल मचा था। मोहम्मद शमी के फैन्स ने उनके समर्थन में मौलानाओं को जमकर ट्रोल किया था।