India News (इंडिया न्यूज), CM Yogi: वक्फ संशोधन बिल को लेकर पूरे देश में बवाल मचा हुआ है। आपकी जानकारी के लिए बता दें आज वक्फ संशोधन बिल बुधवार को लोकसभा में पेश किया जाएगा। जिसके चलते उत्तर प्रदेश में पुलिस को हाई अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए गए हैं। वहीँ योगी सरकार ने यूपी पुलिस के डीजीपी प्रशांत कुमार ने सभी जिलों के पुलिस कप्तानों को चप्पे चप्पे पर नजर जमाए रखने के आदेश दिए। वहीँ लोकल इंटेलिजेंस यूनिट को अतिरिक्त सतर्कता बरतने के लिए भी निर्देश दिए गए। इतना ही नहीं इस दौरान अगर सोशल मीडिया के किसी भी प्लेटफार्म पर भड़काऊ बातें या अफवाहें देखने को मिली तो उस पर भी कड़ा एक्शन लिया जाएगा।
- सड़कों पर हो रहा फ्लैग मार्च
- इन इलाकों पर कड़ी निगरानी
सड़कों पर हो रहा फ्लैग मार्च
वहीँ डीजीपी के आदेशों पर UP के कई जिलों में पुलिस द्वारा सड़कों पर फ्लैग मार्च निकली गई। आपकी जानकारी के लिए बता दें, वहीँ विपक्ष भी वक्फ संशोधन बिल का विरोध करते हुए डटा हुआ है। वहीँ इस दौरान यह भी निर्देश दिए गए हैं कि किसी राजनीति दल के प्रदर्शन की आड़ में कोई अप्रिय घटना न हो इसके लिए अलर्ट पर रहने को कहा गया है। वहीँ ऐसा होने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
इन इलाकों पर कड़ी निगरानी
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, संवेदनशील इलाकों में पीएसी और आरएएफ की भी तैनाती की गई है। राजधानी लखनऊ में लोकभवन, विधानसभा, परिवर्तन चौक और हजरत गंज इलाकों में सतर्कता बढ़ा दी गई है। गौरतलब है कि राजधानी लखनऊ के उन इलाकों में खास सतर्कता बरती जा रही है, जहां 2019 में नागरिकता संशोधन विधेयक (सीएए) के विरोध में हिंसा और तोड़फोड़ हुई थी। यहां शादी की वर्दी में भी पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। इसके अलावा लगातार गश्त करने के निर्देश दिए गए हैं।
Petrol Diesel Price Today: पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें हुई जारी, यहां जानें क्या है आपके शहर में भाव?