(इंडिया न्यूज़ ) दूध पीते बच्चे को सुलाकर माँ घर के काम निपटने चली गयी। उसे बाद अचनाक से बंदरों का एक झुण्ड आया और उसमे से एक बन्दर सो रहे बच्चे को उठ ले गया। अचनाक से बच्चे के रोने की आवाज़ सुनके घर वालों भागे तो बन्दर ने उसी दौरान बच्चे को छत से निचे फेक दिया।
उत्तरप्रदेश के बांदा में सोते हुए २ माह के बच्चे को बन्दर उठा ले गया और बच्चे को छत से निचे फेक दिया। बच्चे की मौके पर ही मौत हो गयी। इस दर्दनाक मौत ने इलाके में हड़कंप मचा दिया है। घर वालो के साथ साथ इलाके लोग भी ग़मज़दा है और पुरे इलाके में मातम सा छा गया है बच्चे के परिजनों ने बच्चे का बगैर पोस्टमार्टम कराए बिना ही बच्चे का अंतिम संस्कार कर दिया।
घटना तिंदवारी थाने के छापर की है। गांव के रहने वाले विश्वेशर वर्मा के बेटे को माँ सुला के आंगन में शाम को घर के काम निपटने में लगी थी । इस दौरान बंदरों का झुंड आया और एक बन्दर सोते हुए बच्चे को उठा ले गया।
बच्चे के रोने की आवाज़ सुनके बच्चे के परिजन भागे और उन्होंने शोर मचाना शुरू किया। इसी अफरा तफरी में भागते हुए बंदर ने बच्चे को छत से निचे फेक दिया। परिजन बच्चे को पास के डॉक्टर के पास ले गए और डॉक्टर ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया।