India News (इंडिया न्यूज), Aligarh Serial Killer: दिल्ली से एक ऐसा मामला सामने आ रहा है जिसे जानने के बाद आप बैठे बैठे कांपने लगेंगे। दरअसल, दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे हैवान को गिरफ्तार किया है जो 100 से भो ज्यादा लोगों की जिंदगी खा चुका है। जी हाँ, दिल्ली पुलिस ने अलीगढ़ के छर्रा थाना क्षेत्र के पुरैनी गांव निवासी कुख्यात सीरियल किलर ‘डॉक्टर डेथ’ उर्फ देवेंद्र शर्मा को राजस्थान के दौसा से गिरफ्तार किया है। आपको बता दें इस कुख्यात शख्स पर 100 से ज्यादा हत्याएं और 125 से ज्यादा अवैध किडनी ट्रांसप्लांट के गंभीर आरोप हैं। वहीँ ये छर्रा थाने का हिस्ट्रीशीटर है और उसके खिलाफ पहला मामला 1994 में बरला थाने में दर्ज हुआ था।
इन 2 देशों से परमाणु बम बनाने का सामान खरीदता है पाकिस्तान
यहाँ से शुरू किया मर्डर का धंधा
आपकी जानकारी के लिए बता दें इस हैवान ने 1984 में बिहार से BAMS की डिग्री हासिल की इसके बाद इस शख्स ने राजस्थान के बांदीकुई में जनता क्लीनिक खोला। 1994 में गैस एजेंसी डीलरशिप डील में 11 लाख रुपए की ठगी के बाद उसने अपराध की राह पकड़ ली। उसने फर्जी गैस एजेंसी खोली और 1998 से 2004 तक गुरुग्राम के डॉ. अमित के साथ मिलकर अवैध किडनी ट्रांसप्लांट का धंधा चलाया। उसने 125 से ज्यादा किडनी की तस्करी की। हर ट्रांसप्लांट के लिए उसे 5-7 लाख रुपए मिलते थे।
मगरमच्छों के हवाले करता था जिस्म
2002 से 2004 के में कुख्यात डॉक्टर और उसके गिरोह ने दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान में 100 से भी ज़्यादा टैक्सी और ट्रक ड्राइवरों को मौत के घाट उतार दिया। दरअसल, ये शख्स ड्राइवरों को फर्जी ट्रिप के बहाने बुलाता था, और फिर उनका गला घोंटकर हत्या कर देता था और शवों को कासगंज की हज़ारा नहर में फेंक देता था, जहाँ मगरमच्छ पूरी तरह से उनके जिस्म को खा जाते हैं। मिटा देते थे। वह लूटी गई गाड़ियों को कासगंज या मेरठ में 20-25 हज़ार रुपये में बेच देता था। उसने कबूल किया कि 50 हत्याओं के बाद उसने गिनती करना बंद कर दिया।