India News (इंडिया न्यूज), UP Weather Today: दिल्ली से लेकर उत्तर प्रदेश तक तड़के सुबह से हो रही बारिश ने मौसम के मिजाज पूरी तरह बदल दिए हैं। वहीँ उत्तर प्रदेश का मौसम पूरी तरह बदल गया है। वहीँ कई जगहों पर बेमौसम बारिश और तेज हवाओं ने मौसम को खुशनुमा बना दिया है। आने वाले दिनों में भी राज्य में बारिश का सिलसिला ऐसे ही जारी रह सकता है। इसी क्रम में 2 मई को राज्य के दोनों हिस्सों में कुछ जगहों पर बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना भी जताई जा रही है। वहीँ आपको बता दें, शुक्रवार की सुबह की शुरुआत दिल्ली-एनसीआर में तेज आंधी के साथ हुई।

Delhi Weather Today: Delhi-NCR का अचानक बदला मौसम,सुबह से हो रही झमाझम बारिश, जानिए आज सारा दिन कैसे रहेंगे हाल

बारिश से हुई दिन की शुरुआत

प्रदेश के नोएडा में भी सुबह-सुबह मौसम पूरी तरह बदल गया है। वहीँ इस दौरान अचानक से तेज धूल भरी आंधी शुरू हो गई। तेज धूल भरी आंधी के कारण कई घरों की खिड़कियों के शीशे टूटकर नीचे गिर गए। वहीँ शहर में कई जगहों पर बिजली गुल हो गई और तेज बारिश शुरू होने लगी इस दौरान तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई।

कब तक रहेगा बारिश का दौर जारी

इस दौरान मौसम विभाग ने यह भी अनुमान जताया है कि इस दौरान पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं, वहीँ जबकि पूर्वी उत्तर प्रदेश में कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है। वहीं,मौसम विभाग का कहना है कि 7 मई तक राज्य में कुछ स्थानों पर बारिश, गरज और बिजली गिरने की संभावना है।

Today Horoscope: मेष से लेकर मीन तक कैसी रहेगी 12 राशियों के लिए 02 मई की ग्रह दशा, जानें आज का राशिफल!