India News (इंडिया न्यूज), UP News: उत्तर प्रदेश के अमरोहा से एक हैरान कर देने वाली खबर आ रही है। दरअसल यहाँ एक मुस्लिम महिला ने पति को तलाक देकर एक हिंदू युवक से शादी कर ली। जी हाँ ये खबर उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले की है। आपकी जानकारी के लिए बता दें, यहां एक मुस्लिम महिला को 12वीं के छात्र से बेशुमार मोहब्बत हो गई। जिसके बाद उसने अपने पति को तलाक दे दिया और अपने तीन बच्चों को छोड़कर अपने प्रेमी से हिन्दू रीति-रिवाज से शादी भी रचा ली।
- 3 बच्चों को भी छोड़ा
- मंदिर में रचाई शादी
- में शिवा के साथ…,
ज़हर नहीं संजीवनी है ये पौधा! हीरे से भी ज्यादा है कीमती, अगर कहीं दिख जाए तो झपटने में ना करें देर!
3 बच्चों को भी छोड़ा
आपको बता दें कि मामला अमरोहा के सैद नगली थाना क्षेत्र का है। शबनम नाम की महिला जो पहले से शादीशुदा और तीन बच्चों की मां थी, उसका पड़ोस में रहने वाले शिवा से प्रेम संबंध था। शिवा 12वीं का छात्र था और शबनम उसके प्यार में इतनी पागल हो गई कि उसने अपने पति को तलाक देने और बच्चों को छोड़ने का फैसला कर लिया।
मंदिर में रचाई शादी
शबनम के इस फैसले से जब उसके परिवार और पति से विवाद हुआ तो इस दौरान गाँव में पंचायत बुलाई गई। वहीँ फिर पंचायत ने फैसला सुनाया कि महिला अपनी मर्जी से किसी के साथ भी रह सकती है। वहीँ फिर इसके बाद शबनम ने अपने पति और बच्चों को छोड़कर मंदिर में शिवा से शादी कर ली। इतना ही नहीं इस देउरान उसने अपना नाम भी बदल लिया और शबनम से शिवानी रख लिया।
में शिवा के साथ…,
आपकी जानकारी के लिए बता दें, शबनम की शादी 8 वर्ष पहले सैद नगली पंचायत के मोहल्ला निवासी एक मुस्लिम शख्स से हुई थी। खबर है कि इन दोनों के तीन बेटियां भी थीं। इतना ही नहीं एक साल पहले शबनम के पति को सड़क हादसे में काफी छोटे आई थी जिसके कारण वो शारीरिक रूप से कमजोर हो गया था। वहीँ इन्ही दिनों में शबनम का मोहल्ले के ही शिवा से अफेयर शुरू हो गया।वहीँ अब शबनम ने शिवा से शादी भी रचा ली। इतना ही नहीं इस दौरान महिला ने कहा कि उसने अपनी मर्जी से शादी की है और अब वो शिवा के साथ बहुत खुश है।