India News (इंडिया न्यूज),UP Crime News: अक्सर प्रेमी दुनिया से चले जाते हैं लेकिन कहीं न कहीं उनकी प्यार की कहानी अधूरी और जिंदा रह जाती हैं। ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जनपद के बिहारीगढ़ थाना क्षेत्र से सामने आ रहा है। दरअसल यहाँ प्रेम संबंधों में धार्मिक भेदभाव के चलते एक युवक ने प्रेमिका के बिछड़ने के डर से अपनी जान दे दी। अआप्को बता दें, यह घटना कुरड़ीखेड़ा गांव के जंगल में हुई है। यहाँ सोमवार सुबह एक युवक का शव संदिग्ध हालत में पेड़ से लटका हुआ मिला। जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया। वहीँ मृतक की पहचान समरेज पुत्र हमीद उर्फ भूरा के रूप में की गई है। जी हाँ मरने वाला शख्स मुस्लिम है।

  • वीडियो हुआ वायरल
  • लड़की का दुपट्टा छीन लगाई फांसी

खत्म हो जाएगा ठाकरे का अस्तित्व, नारायण राणे के बयान से तिलमिला उठी Shiv Sena UBT, सुन नहीं पाएंगे संजय राउत

वीडियो हुआ वायरल

वहीँ इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिस वीडियो में देखा जा सकता है कि, शव के पास ही एक युवती रोती-बिलखती हालत मेंअपने प्रेमी के पास बैठी है, इस दौरान प्रेमिका मुस्लिम प्रेमी के शव से लिपट कर रो भी ह्री है। वहीँ बताया जा रहा है कि युवक और युवती के बीच लंबे समय से प्रेम संबंध चल रहे थे। बताया जा रहा है कि युवक मुस्लिम समुदाय से जबकि युवती दलित समुदाय से थी। इसी कारण उनके परिवारों ने इस रिश्ते को कभी स्वीकार नहीं किया। इतना ही नहीं बल्कि युवती की सगाई किसी और शख्स से करा दी गई, बीएस इनकी सगाई के बाद युवक ने अपना आप खोया और फांसी लगा ली।

लड़की का दुपट्टा छीन लगाई फांसी

दरअसल, घटना की रात समरेज ने युवती को घर से बाहर बुलाया और दोनों जंगल की तरफ जा पहुंचे। इस दौरान दोनों के बीच कहासुनी हो गई। जिसके बाद समरेज ने युवती के दुपट्टे से फंदा बनाकर पेड़ से लटककर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण भारी संख्या में मौके पर पहुंच गए। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने मृतक का मोबाइल फोन और मोटरसाइकिल भी बरामद कर लिया है। साथ ही युवती को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

मुस्लिम बॉयफ्रेंड ने पहले लड़की को बुलाया, फिर अपने 6 दोस्तों के साथ मिलकर सात दिनों तक अलग-अलग होटलों में करता रहा रेप, पूरा मामला जान फट जाएगा कलेजा