India News (इंडिया न्यूज), Akhilesh Yadav: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले के मझवां में बीजेपी सांसद कुमार विनोद बिंद के कार्यालय में ‘मटन युद्ध’ की खबर ने सियासी माहौल गर्मा दिया है। जानकारी के मुताबिक, यह घटना एक मटन पार्टी के दौरान बोटी की जगह ग्रेवी परोसने को लेकर विवाद हुआ, जो इतना बढ़ा कि इसे ‘मटन युद्ध’ का नाम दे दिया गया।

NMCH में युवक की मौत के बाद चूहे ने खाया आंख फिर रोहिणी आचार्य ने किया ये ट्वीट

जानें डिटेल में

बता दें, घटना को लेकर स्थानीय स्तर पर चर्चाएं तेज हो गईं। बताया जा रहा है कि मटन पार्टी में बोटी की कमी को लेकर विवाद शुरू हुआ और यह इतना बढ़ गया कि वहां हंगामा खड़ा हो गया। हालांकि, सांसद कुमार विनोद बिंद ने इन खबरों को सिरे से खारिज कर दिया। पूछने पर उनका कहना है कि ऐसी कोई घटना हुई ही नहीं है और यह सिर्फ बात को बढ़ावा देने का एक तरीका है, पर चारों तरफ से इस मुद्दे पर कई प्रतिक्रियाएं आ रहीं हैं। दूसरी इस मुद्दे पर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने चुटकी लेते हुए कहा, “मुझे तो पता ही नहीं था कि यहां मटन युद्ध भी होता है।”

सपा मुखिया के बयान से मची हलचल

अखिलेश यादव, इस बयान ने सोशल मीडिया और सियासी गलियारों में हलचल मचा दी। एसपी नेताओं ने भी इस मुद्दे पर बीजेपी पर निशाना साधा और इसे जनता का ध्यान भटकाने का प्रयास बताया। साथ ही, 20 नवंबर को मझवां में होने वाले उपचुनाव के बीच यह विवाद और भी तूल पकड़ रहा है। बीजेपी और एसपी के बीच बयानबाजी का दौर जारी है। स्थानीय लोग भी इस मुद्दे पर तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। हालांकि, सांसद बिंद ने इसे बेबुनियाद अफवाह करार दिया है। लेकिन इस ‘मटन युद्ध’ ने सियासी माहौल को गर्माने का काम जरूर किया है।

19 नवंबर से इन 3 राशियों के हाथ लगेगी सोने की चाबी…सूर्यदेव, करेंगे शनि के नक्षत्र में प्रवेश, घर-बार से लेकर व्यापर तक मिलेगी अपार सफलता