India News (इंडिया न्यूज)Muzaffarnagar Waqf Act Protest: लोकसभा और राज्यसभा के बाद वक्फ संशोधन विधेयक को राष्ट्रपति की भी मंजूरी मिल गई है। कई विपक्षी दल और इस्लामिक संगठन इस विधेयक का विरोध कर रहे हैं। विधेयक पारित होने के बाद देश के कई शहरों में जश्न का माहौल रहा, तो कई शहरों में उग्र प्रदर्शन भी हुआ। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में लोगों को विधेयक का विरोध करने की भारी कीमत चुकानी पड़ी। प्रशासन ने प्रदर्शनकारियों से 2-2 लाख रुपये का मुचलका भरने को कहा है।

वक्फ संशोधन विधेयक के खिलाफ लंबे समय से विरोध प्रदर्शन हो रहा है, ऐसा ही एक विरोध प्रदर्शन रमजान के आखिरी शुक्रवार (अलविदा जुमा) को नमाज अदा करने के बाद हुआ। पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से 24 प्रदर्शनकारियों की पहचान की और मामला दर्ज किया। इस मामले में सिटी मजिस्ट्रेट विकास कश्यप ने प्रदर्शन में शामिल लोगों के खिलाफ नोटिस जारी करने के आदेश दिए हैं, जिसमें हर कर्मचारी को 2-2 लाख रुपये मुचलके के तौर पर भरने होंगे। कोर्ट के इस आदेश के बाद प्रदर्शनकारियों के सामने नई समस्या खड़ी हो गई है।

बैडमिंटन कोच बना हैवान, नाबालिग लड़कियों की पहले करता था रेप फिर फोन से करवाता था ये काम, एक बूढ़ी औरत ने इस तरह खोला काला राज

कोर्ट में पेश होकर भरना होगा बांड

पुलिस अधीक्षक (शहर) सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के जरिए पहचान होने के बाद 300 लोगों को नोटिस जारी किए गए हैं। पुलिस के मुताबिक और लोगों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। पुलिस रिपोर्ट के आधार पर सिटी मजिस्ट्रेट विकास कश्यप ने नोटिस जारी किए, जिसमें प्रदर्शनकारियों को 16 अप्रैल को कोर्ट में पेश होने के बाद 2-2 लाख रुपए का बांड भरने को कहा गया है।

नया कानून अस्तित्व में आया

वक्फ संशोधन विधेयक पहले लोकसभा और फिर राज्यसभा में पारित हुआ। इस दौरान विपक्ष ने खूब हंगामा किया। इस विधेयक के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में 4 याचिकाएं भी दायर की गई हैं। संसद के दोनों सदनों से पारित होने के बाद इसे राष्ट्रपति की मंजूरी मिल गई है। राष्ट्रपति के हस्ताक्षर के साथ ही वक्फ संशोधन विधेयक अब कानून बन गया है, जो पूरे देश में लागू होगा।

मंगल कमल से पंचकमल में शिफ्ट हुआ भाजपा मुख्यालय, अब पंचकूला के पंचकमल से चलेगी भाजपा की राजनीति, हवन-पूजन के साथ कार्यालय का शुभारंभ