India News (इंडिया न्यूज),Meerut: मेरठ से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे। दरअसल यहाँ एक पत्नी अपने दाढ़ी वाले पति को छोड़कर अपने देवर के साथ भाग गई। वहीँ जब वो वापस आई तो उसने अपने पति को लेकर कई बड़े खुलासे किए हैं। दरअसल,उसने कहा कि, मुझे अपने पति की दाढ़ी से कोई दिक्कत नहीं थी, लेकिन वो मुझे बेरहमी से मारता-पीटता था। इसलिए मैं अपने देवर के साथ चली गई। जी हाँ ये बात खुद मेरठ की रहने वाली अर्शी ने कही है, जो अपने पति को छोड़कर देवर के साथ भाग गई थी। वहीँ कहा जा रहा है कि जब वो दो महीने बाद वापस लौटी तो घर में जबरदस्त हंगामा हुआ। फिर अर्शी ने थाने जाकर अपने पति से जुड़े ऐसे ऐसे खुलासे किए जिसे जानकर आपके भी होश उड़ जाएंगे।

  • दाढ़ी वाले मौलाना बताई पत्नी की हकीकत
  • पत्नी ने बताए सारी सच्च्चाई

72 साल के मुस्लिम आदमी ने पहले नबालिक लड़की को पीटा फिर किया रेप, कार में बैठाने के लिए किया ऐसा काम सुन कांप जाएगी रूह, पूरे इलाके में मचा तोड़फोड़

दाढ़ी वाले मौलाना बताई पत्नी की हकीकत

दरअसल, ये मामला मेरठ के लिसाड़ी गेट के उज्जवल गार्डन का है। बताया जा रहा है यहां रहने वाले मौलाना की शादी सात महीने पहले ही इंचौली निवासी अर्शी से हुई थी। वहीँ इस दौरान मौलाना ने आरोप लगाया है कि वो लंबी दाढ़ी रखता है और उसकी पत्नी अर्शी को उसकी दाढ़ी से काफी परेशानी थी। उसने बताया वो हमेशा उससे दाढ़ी कटवाने के लिए कहती थी। लेकिन वो दाढ़ी कटवाने से साफ़ इंकार कर देता था। इसलिए दोनों के बीच अक्सर झगड़ा रहने लगा था। इस दौरान मौलाना ने अपनी पत्नी अर्शी पर आरोप लगाया कि, उसे मेरी दाढ़ी से नफरत थी। फिर तीन महीने पहले वो अचानक मेरे भाई साबिर के साथ भाग गई। हमने उसे खोजने की बहुत कोशिश की। लेकिन वो वापस नहीं लौटी। इसके बाद मैंने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।

पत्नी ने बताए सारी सच्च्चाई

वहीँ जैसे ही पति ने अपनी पत्नी को लेकर पुलिस से शिकायत की तो वहीँ पत्नी अपने देवर के साथ अचानक वापस लौट आई। इस दौरान घर आते ही अर्शी ने खूब हंगामा मचाया। उसने साफ़ बोला कि मैं साबिर यानी अपने देवर के साथ ही रहूंगी। तुम्हारे साथ नहीं। यह बात पता चलते ही घर में खूब हंगामा हुआ। आस-पड़ोस के लोग भी वहां पहुंच गए। फिर पुलिस को सूचना दी गई।

इस मामले के बाद पुलिस के सामने अर्शी ने कहा कि, मेरे पति शारीरिक रूप से कमजोर हैं। दाढ़ी वाली बात गलत है। मेरा पति मुझे मारता-पीटता है और प्रताड़ित करता है। अर्शी ने कहा कि वो अपने देवर के साथ खुशी-खुशी रहना चाहती है। वो अब उससे ही शादी करना चाहती है।

Today Horoscope: मेष से लेकर मीन तक कैसी रहेगी 12 राशियों के लिए 02 मई की ग्रह दशा, जानें आज का राशिफल!