India News (इंडिया न्यूज),Shahjahanpur Murder Case: यूपी के शाहजहांपुर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आ रहा है। यहाँ एक युवक ने तेज धारदार हथियार से अपने चार बच्चों का गला काट दिया और खुदको फांसी पर लटका लिया। वहीँ इस घटना के बाद मोहल्ले में सनसनी फेल गई। मौके पर पहुंची पुलिस भी अब जाँच में जुट गई है। वहीँ जांच के दौरान पता चला कि, युवक के मानसिक रूप से परेशान होने की बात सामने आ रही है।

  • घर पर नहीं थी मासूम की माँ
  • बेरहमी से की गई ह्त्या

IPL 2025 का सबसे इंपॉर्टेंट मैच छोड़ ये क्या करने लगे धोनी, वीडियो देख हर हिंदुस्तानी की सीना हो जाएगा चौड़ा

घर पर नहीं थी मासूम की माँ

दरअसल, मानपुर चचरी गांव में राजीव कठेरिया अपनी पत्नी कांति देवी और अपने चार बच्चों के साथ रहता था। बताया जा रहा है मासूमों की मां कांति देवी बुधवार को गांव करतोली अपने मायके चली गईं थीं। इस दौरान घर में राजीव और चारों बच्चे थे। वहीँ फिर राजीव के घर के बगल में रह रहे उसके पिता पृथ्वीराज ने बृहस्पतिवार सुबह पोते को चाय पीने के लिए बुलाया लेकिन जब वहां से कोई नहीं आया तो दादा भी घबरा गए। इस दौरान उन्होंने घर के अंदर झांककर देखा। घर के अंदर घुंसते ही उनकी चीख निकल गई और उनकी आखें फ़टी की फ़टी रह गई।

इस बार की चारधाम यात्रा होगी ऐतिहासिक, हुए रिकॉर्ड तोड़ रजिस्ट्रेशन, अब तक करोड़ों की बुकिंग, जाने क्या है पूरा अपडेट

बेरहमी से की गई ह्त्या

जानकारी के मुताबिक चारों बच्चों के गले धारदार हथियार से बुरी तरह कांटे गए। वहीँ जब पिता पर नजर पड़ी तो देखा कि अंदर राजीव साड़ी के फंदे से कुंडे से लटका हुआ था। इस दौरान उन्होंने हल्ला मचा दिया और बाहर चिल्लाते हुए आई। वहीँ फिर सभी इलाके वाले इखट्टे हो गए। सूचना पाकर एसपी राजेश द्विवेदी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पिता पृथ्वीराज ने बताया कि राजीव के साथ एक साल पहले हादसा हो गया था। जिसके कारण वो मानसिक रूप से परेशान था।

मात्र 5 रुपए के पत्ते में मिलाकर खा लें ये देसी चीज़, रातों रात बढ़ जाएगी मर्दाना ताकत, असर देख रह जाएंगे दंग