India News (इंडिया न्यूज़),Namo Bharat Train in UP: उत्तर प्रदेश के कानपुर-लखनऊ जैसे बड़े शहरों में अब छोटी दूरी के लिए नमो भारत ट्रेनें चलाने की तैयारी चल रही है। जिससे एक जिले से दूसरे जिले की दूरी कम हो जाएगी और कनेक्टिविटी बढ़ जाएगी। इसके लिए रेल मंत्रालय ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए यूपी की प्रस्तावित योजनाओं की जानकारी दी। योजना के मुताबिक लखनऊ से कानपुर और मेरठ-सहारनपुर जैसी छोटी दूरियों के बीच नमो भारत ट्रेनें दौड़ती नजर आएंगी।

इन ट्रेनों को सभी प्रमुख स्टेशनों पर स्टॉपेज दिया जाएगा

इन ट्रेनों को सभी प्रमुख स्टेशनों पर स्टॉपेज दिया जाएगा। ये ट्रेनें अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होंगी और इनमें सभी एसी बोगियां लगाई जाएंगी। जिससे यात्रियों को आने-जाने में सुविधा होगी। यूपी रेल नेटवर्क तेजी से विकसित हो रहा है उत्तर प्रदेश के बारे में जानकारी देते हुए रेल मंत्री ने कहा कि रेल मंत्रालय ने इसके लिए 19858 करोड़ रुपये का बजट प्रावधान किया है यूपी में रेल कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए काम किया जा रहा है।

5200 किलोमीटर नई लाइनें बिछाई गई

अश्विनी वैष्णव ने कहा कि पिछले दस सालों में यूपी में 5200 किलोमीटर नई लाइनें बिछाई गई हैं। इतना ही नहीं अमृत भारत योजना के तहत 157 स्टेशनों का विकास किया जा रहा है। प्रदेश में रेलवे के विस्तार पर उन्होंने कहा कि यूपी में 20 जिलों से 14 वंदे भारत ट्रेनें गुजर रही हैं। इस दौरान रेल मंत्री ने यूपी के सीएम योगी की भी तारीफ की और कहा कि यूपी के मुख्यमंत्री भी रेल नेटवर्क के विस्तार में पूरा सहयोग कर रहे हैं।