India News (इंडिया न्यूज़) UP News: अयोध्या धाम और शक्ति पीठ मां कामाख्या जाने वाले श्रद्धालुओं को जल्द ही रेलवे की ओर से नई ट्रेनों की सौगात मिलेगी। डिब्रूगढ़ से कामाख्या, गोरखपुर और अयोध्या धाम होते हुए गोमतीनगर तक नई ट्रेन चलाने की योजना है। रेलवे बोर्ड के निर्देश पर पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे ने प्रस्ताव भेज दिया है।

 होली के बाद कभी भी ट्रेन को हरी झंडी..

प्रस्ताव भेजने के साथ ही शेड्यूल भी तैयार कर लिया गया है। शेड्यूल में दिए गए समय पर उत्तर और पूर्वोत्तर रेलवे ने सहमति दे दी है। अब बोर्ड की अंतिम मंजूरी मिलने के बाद होली के बाद कभी भी ट्रेन को हरी झंडी दिखाई जा सकती है। शेड्यूल के मुताबिक यह ट्रेन सप्ताह में एक दिन चलेगी। डिब्रूगढ़ से रात नौ बजे रवाना होकर तीसरे दिन सुबह 7:15 बजे गोरखपुर पहुंचेगी फिर यहां से रवाना होकर सुबह 10:10 बजे अयोध्या धाम पहुंचेगी। यहां दस मिनट रुकने के बाद ट्रेन दोपहर 1:15 बजे गोमतीनगर पहुंचेगी। बोर्ड ने पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे से इस मामले में जल्द से जल्द प्रस्ताव सौंपने को कहा था।

कुल 22 कोच लगाए..

बोर्ड के निर्देशानुसार पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे ने 21 फरवरी को प्रस्ताव तैयार कर अंतिम मंजूरी के लिए भेज दिया है। नई ट्रेन डिब्रूगढ़ से कामाख्या, कटिहार, न्यू जलपाईगुड़ी, बरौनी, हाजीपुर, छपरा ग्रामीण, गोरखपुर, अयोध्या होते हुए गोमतीनगर पहुंचेगी। डिब्रूगढ़ से गोमतीनगर के बीच की दूरी तय करने में ट्रेन को 40.30 घंटे का समय लगेगा। इस ट्रेन की औसत गति 47 किमी प्रति घंटा होगी। इसमें जनरल, स्लीपर, एसी प्रथम, द्वितीय और तृतीय श्रेणी के कुल 22 कोच लगाए जाएंगे।

Mahashivratri 2025: हर-हर महादेव के जय जयकार से गूंजे शिवालय! उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब