India News (इंडिया न्यूज़),Ayodhya Ram Temple: अयोध्या में लगातार बढ़ती श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने अयोध्या नगर के अंदर आने वाले सभी मार्गों पर लगी, बेरीकेटिंग सभी दो पहिया चार पहिया वाहनों का प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया है। दरअसल नववर्ष 2025 का स्वागत रामलला के दर्शन-पूजन के साथ किया जा रहा है। राममंदिर में दो लाख से अधिक श्रद्धालुओं के जुटने की उम्मीद है। नए साल की पूर्व संध्या पर मंगलवार को रामनगरी में आस्था का नजारा दिखा।
दो लाख भक्तों का लग सकता जमावड़ा
पिछले साल एक लाख से अधिक श्रद्धालु पहुंचे थे
इससे पहले मंगलवार को एक लाख से अधिक श्रद्धालु रामलला के दरबार में पहुंचे। जबकि हनुमानगढ़ी में सुबह पांच बजे से रात नौ बजे तक दर्शन के लिए कतार लगी रही। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन ने जगह-जगह ट्रैफिक डायवर्जन लागू किया है। टेढ़ी बाजार से वाहनों का प्रवेश रोक दिया गया। वहीं, रामघाट और लता चौक से चार पहिया वाहनों के प्रवेश पर भी रोक लगा दी गई।