India News(इंडिया न्यूज) UP News: यूपी में संभल मस्जिद विवाद को लेकर बीजेपी के राज्य मंत्री नितिन अग्रवाल ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को निशाने पर लिया है. अग्रवाल ने राहुल अराजकता का प्रयास करने वाला बताया है.
कांग्रेस नेता संभल में काबू में आते हालातों को फिर से..
दरअसल अभी कुछ समय पहले संभल में हुई हिंसा के बाद राहुल गांधी ने संभल दौरे पर जाने की बात कहीं थी. हालांकि वहां के स्थानीय प्रशासन ने बाहरी व्यक्ति के आने पर रोक लगा रखी है, ऐसे में गांधी के जाने की बात को लेकर यूपी के राज्य मंत्री ने सांसद राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता संभल में काबू में आते हालातों को फिर से बिगाड़ना चाहते हैं. उनका प्रयास प्रदेश में अराजकता फैलाने का है.
संभल में स्थित जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हिंसा
वहीं उन्होंने इस दौरान सपा को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा की कांग्रेस से पहले समाजवादी पार्टी के लोग भी व्यवस्था को बिगाड़ने की कोशिश कर चुके हैं.राज्य मंत्री ने कहा की यदि कोई भी व्यक्ति प्रदेश में कानून व्यवस्था को बिगाड़ने की कोशिश करेगा तो उसे बख्शा नहीं जाएगा. आपकों बता दें की बीते 24 नवंबर को कोर्ट की तरफ से संभल में स्थित जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हिंसा भड़क गई थी, जिसके बाद क्षेत्र में हालात बेकाबू हो गए थे, जिसके कारण चार लोगों की मृत्यु हो गई थी, जिसके बाद स्थानीय प्रशासन ने बाहरी लोगों के संभल में आने पर रोक लगा रखी है.
रील बनाने को लेकर युवक ने रोका ट्रेन का इंजन, वीडियो वायरल से मचा हड़कंप