India News (इंडिया न्यूज), Noida Traffic Control Rule: नोएडा से दिल्ली और दिल्ली ले नोएडा आने-जाने वाले रास्तों पर रोजाना भारी ट्रैफिक का दबाव अब आम बात हो चुकी है। इसी के साथ नोएड सेक्टर- 15 मेट्रो स्टेशन के आसपास के इलाकों में भी रोजाना लोगों को जाम का सामना करना पड़ता है। इन रास्तों से रोजाना लाखों वाहन गुजरते हैं और हजारों लोग पैदल सड़क पार करते हैं।
फुट ओवर ब्रिज का होगा निर्माण
सड़क पार करते समय आए दिन हादसे भी होते रहते हैं। इसलिए यहां फुट ओवर ब्रिज (FOB) बनाया जाएगा। नोएडा प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम, जीएम जल व अन्य अधिकारियों ने मंगलवार को साइट का निरीक्षण किया। उद्योग मार्ग पर एफओबी बनाया जा सकता है। इसकी व्यवहार्यता देखी जा रही है। आम लोगों की आवाजाही के हिसाब से एफओबी का अलाइनमेंट तय किया जाएगा। प्राधिकरण ने जानकारी देते हुए कहा कि डीएससी रोड पर मेट्रो स्टेशन एफओबी का काम करते हैं। ऐसे में डीएससी रोड पर इसकी जरूरत नहीं है।
महाकुंभ का यही संदेश, एकता से अखंड रहेगा देश, अपने विचार किसी पर नहीं थोपता सनातन धर्म- CM Yogi
रोका गया सर्वेक्षण
आपको बता दें कि सर्वेक्षण रिपोर्ट पास होने के बाद ही FOB का एस्टीमेट तैयार किया जाएगा और फुट ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य को शुरू किया जाएगा, तो वहीं सेक्टर- 37 में दो FOB बनाने की योजना को फिलहाल रोक दिया गया है। अथॉरिटी से मिली जानकारी के मुताबिक, जिस जगह से आम लोग सड़क पार करते हैं, उसी जगह मेट्रो एलिवेटेड और फ्लाईओवर दोनों हैं। ऐसे में यहां FOB बनाना काफी मुश्किल काम है। यह गोल चक्कर ही वो जगह है जहां से लोग दिल्ली से नोएडा में प्रवेश करते हैं। चिल्ला बॉर्डर और अशोक नगर बॉर्डर से लोग इसी गोल चक्कर से सीधे नोएडा में प्रवेश करते हैं और पीक ऑवर्स में यहां लंबा ट्रैफिक जाम लग जाता है, जिसकी वजह से लोगों का कई घंटों तक जाम का सामना करना।