India News (इंडिया न्यूज), UP FIITJEE News: देशभर का जाना माना कोचिंग संस्थान फिटजी (FIITJEE) के कई सेंटरों पर ताला लग चुका है। इसका मुख्य कारण शिक्षकों को महीनों से वेतन न मिलना बताया जा रहा है, जिसके चलते कई टीचरों ने अपने पदों से इस्तीफा दे दिया है। इस स्थिति का सीधा असर हजारों छात्रों और उनके अभिभावकों पर देखने को मिल रहा है, जो इन दिनों अपने बच्चों के भविष्य को लेकर काफी परेशान हैं।
FIITJEE के खिलाफ FIR दर्ज
बता दें कि छात्रों के अभिभावकों की शिकायत पर नोएडा पुलिस ने FIITJEE के चेयरमैन डीके गोयल, सीएफओ राजीव बब्बर, सीओओ मनीष आनंद और ग्रेटर नोएडा ब्रांच हेड रमेश बटलेश समेत कुल 11 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने सभी आरोपियों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। ADCP ग्रेटर नोएडा, नोएडा अशोक कुमार ने बताया कि FIITJEE प्रबंधन के 12 बैंक खातों में मौजूद करीब 11 करोड़ 11 लाख रुपये की रकम जब्त कर ली गई है। अन्य बैंक खातों का भी पता लगाया जा रहा है।
कब हुई FIITJEE की शुरूआत
आपको बता दें कि FIITJEE ने अपने करियर की शुरुआत 1992 में दिल्ली में एक छोटे से कोचिंग सेंटर से की थी। इसके संस्थापक डीके गोयल ने इसे IIT-JEE के लिए मार्गदर्शन देने के उद्देश्य से शुरू किया था। कुछ ही सालों में यह कोचिंग संस्थान तेजी से लोकप्रिय हुआ और देशभर में इसके 72 से ज्यादा सेंटर खुल गए। साल 2023 में FIITJEE का कुल टर्नओवर 542 करोड़ रुपये तक पहुंच गया। इस कोचिंग ने कई IIT टॉपर दिए, जिससे इसकी लोकप्रियता और बढ़ गई। बाद में इसने NEET (मेडिकल प्रवेश परीक्षा) की तैयारी भी शुरू की और अपने खुद के स्कूल भी खोले।