India News(इंडिया न्यूज)  Noida Fire: नोएडा में  शनिवार शाम पांच बजे सेक्टर-50 स्थित अशोक विहार सोसायटी के एक टावर की पांचवीं मंजिल पर आग लग गई। लपटें उठती देख सोसायटी में अफरातफरी का माहौल हो गया। मेंटेनेंस टीम ने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप ले लिया। मौके पर पहुंची दमकल की चार गाड़ियों ने आग पर काबू पाया।

वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल

जानकारी के मुताबिक जिस वक्त आग लगी उस वक्त घर में कोई मौजूद नहीं था। परिवार फिल्म देखने गया हुआ था। बताया जा रहा है कि जब परिवार घर से निकला तो घर में एक दीया जल रहा था। जिससे आग लग गई। घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

लाखों रुपये का सामान जलकर राख

वायरल वीडियो में फ्लैट से आग की तेज लपटें उठती नजर आ रही हैं। साथ ही लोगों के चीखने-चिल्लाने की आवाजें भी आ रही हैं। घटना में कोई जनहानि नहीं हुई लेकिन लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। वहीं मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया ।

Uttrakhand News: बजाज कंपनी कर्मचारी के हत्या के मामले में हुआ बड़ा खुलासा, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

MP News: Love You बेटी.. आत्महत्या से पहले महिला ने शरीर पर लिखा सुसाइड नोट, जानें क्या है पूरा मामला