India News (इंडिया न्यूज),Gaziabad News: गाजियाबाद से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आ रही है। दरअसल, गाजियाबाद में छापेमारी करने गई नोएडा पुलिस पर जमकर पथराव किया गया।केवल पथराव ही नहीं बल्कि गोलीबारी भी की गई। इस दौरान इस घटना में नोएडा पुलिस के एक कांस्टेबल को गोली लग गई जिसके बाद उसकी मौत हो गई। इस दौरान उसे आनन-फानन में गाजियाबाद के यशोदा अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना रविवार देर रात की है। नोएडा पुलिस यहां मसूरी थाना क्षेत्र के नाहल में छापेमारी करने आई थी।

‘मैं अपने देश की महिलाओं को कमजोर नहीं मानता…’, BJP सांसद जांगड़ ने पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों पर दिए अपने बयान को लेकर मांगी माफी

बदमाशी की सारी हदें पार

नोएडा पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, मसूरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गाजियाबाद के ग्रामीण डीसीपी सुरेंद्र नाथ तिवारी का कहना है कि, इस संबंध में नोएडा फेज 3 थाने के इंस्पेक्टर सचिन ने मसूरी थाने में बदमाशों के खिलाफ शिकायत दी है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है। उन्होंने बताया कि मसूरी थाना क्षेत्र के नाहल गांव में रहने वाला कादिर गाजियाबाद और नोएडा में दर्ज कई मामलों में वांछित है।

इलाके वालों ने किया हमला

वहीँ आपकी जानकारी के लिए बता दें, रविवार को नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की थी। जैसे ही पुलिस टीम इस बदमाश के घर के बाहर पहुंची तो लोगों ने उन पर अचानक हमला कर दिया। डीसीपी ग्रामीण के मुताबिक मृतक सिपाही की पहचान सौरभ के रूप में हुई है। वह पुलिस टीम के साथ यहां छापेमारी के लिए आया था। डेढ़ साल पहले मसूरी थाना क्षेत्र में पुलिस पर हमला हुआ था। उस समय भी नोएडा पुलिस एक बदमाश को गिरफ्तार करने यहां आई थी।

UP Weather Today: रंग बदल रहा UP का मौसम, कहीं बारिश तो कहीं खिलती हुई धूप, जानिए आज किन जिलों में बरसेंगे बादल