India News (इंडिया न्यूज) Noida Road Accident: ग्रेटर नोएडा में बादलपुर थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार रोडवेज बस ने देवी की ज्योति लेकर जा रहे श्रद्धालुओं को टक्कर मार दी। हादसे में 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 2 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।
जीजा और दीदी जैसी नहीं दिखती थी उनकी बेटी, साली ने रहस्य जानने के लिए करवा डाला DNA टेस्ट, रिपोर्ट ने हिला दी धरती
दिल्ली से जा रहे थे बुलंदशहर
जानकारी के अनुसार बुलंदशहर के खानपुर चोला गांव निवासी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि उनका बीस वर्षीय बेटा गौरव अपने दोस्त निखिल, रचित और मनीष के साथ दिल्ली के कालका मंदिर से देवी की ज्योति लेने गया था। शुक्रवार को चारों दोस्त ज्योति लेकर एनएच 34 पर लाल कुआं से दादरी की ओर पैदल जा रहे थे। रात करीब साढ़े 11 बजे डेरी मच्छा गांव के पास पीछे से आ रहे रोडवेज चालक ने लापरवाही से बस चलाते हुए उन्हें पीछे से टक्कर मार दी।
बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज
बताया जा रहा है कि घटना के बाद मौके पर काफी चीख-पुकार मच गई। हादसे में चारों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने चारों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। उपचार के दौरान गौरव और निखिल की मौत हो गई। रचित और मनीष की हालत गंभीर बनी हुई है। दोनों का ग्रेटर नोएडा अस्पताल में उपचार चल रहा है। धर्मेंद्र सिंह की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
एक्सप्रेसवे से गुजरता है श्रद्धालुओं का जत्था
बता दें, नवरात्रि शुरू होने से पहले अक्सर श्रद्धालु माता की ज्योति लेकर दिल्ली से नोएडा, ग्रेटर नोएडा, दादरी और बुलंदशहर जाते हैं। इस दौरान इनके साथ श्रद्धालुओं का बड़ा जत्था सफर करता है। कई बार इनकी भीड़ के कारण हाईवे पर जाम लग जाता है। कई बार ये जत्थे सड़क हादसों का शिकार भी हो जाते हैं या फिर इनकी वजह से हादसे हो जाते हैं। पुलिस और प्रशासन इन पर लगाम नहीं लगा पाता। जिसकी वजह से ये जत्थे हर साल हादसों का शिकार बनते हैं। अगर इन जत्थों को लेकर नियम-कायदे बनाए जाएं तो सड़क हादसों को रोका जा सकता है।