India News UP(इंडिया न्यूज़),Noida School Closed: देश की राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में भीषण प्रदूषण के चलते लोगों का बुरा हाल है। दिल्ली -NCR में प्रदूषण के बढ़ते स्तर को देखते हुए कल यानी 26 नवंबर को नोएडा के सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी किया गया है। इस दौरान पढ़ाई ऑनलाइन क्लासेज से होती रहेगी।

बुढ़ापे में पिता को चढ़ गई जवानी…38 साल महिला से हुआ इश्क, बेटे ने किया विरोध तो कर दिया ये कांड

जारी रहेंगी ऑनलाइन क्लासेस

गौतमबुद्ध नगर के जिला मजिस्ट्रेट (डीएम) मनीष वर्मा ने बताया कि जिले में प्रदूषण का स्तर खतरे के निशान से ऊपर है। इस फैसले के तहत सभी तरह की कक्षाएं बंद रहेंगी और सिर्फ ऑनलाइन पढ़ाई होगी। छात्रों और अभिभावकों को सलाह दी गई है कि वे ताजा अपडेट के लिए स्कूल अधिकारियों के संपर्क में रहें। आधिकारिक नोटिस में लिखा है, ‘क्षेत्र में वायु गुणवत्ता में लगातार गिरावट के कारण प्री-नर्सरी से कक्षा 12वीं तक के सभी छात्रों के लिए ऑनलाइन कक्षाएं मंगलवार, 26 नवंबर 2024 तक बढ़ा दी गई हैं।’

दिल्ली, गुरुग्राम और फरीदाबाद के स्कूल भी बंद

नोएडा के अलावा दिल्ली में भी वायु प्रदूषण के कारण स्कूल बंद हैं। दिल्ली सरकार ने आगामी बोर्ड परीक्षाओं के मद्देनजर पहले 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए शारीरिक कक्षाओं की अनुमति दी थी। हालांकि, सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद इस फैसले को पलट दिया गया और सभी शारीरिक कक्षाएं निलंबित कर दी गईं। जिलों में प्रदूषण के उच्च स्तर के कारण गुरुग्राम और फरीदाबाद में शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों के 12वीं कक्षा तक के स्कूल बंद कर दिए गए हैं।

हार्ट की बंद पड़ी नसों को खोलने के लिए पानी में उबालकर पीएं ये 2 चीजें, जमी गंदगी को तुरंत पिघलाकर करेगा बाहर