India News (इंडिया न्यूज), Noida Traffic Advisory: अगर आप नौकरी के सिलसिले में नोएडा से रोजाना दिल्ली जाते हैं तो यह खबर आपके लिए है। क्योंकि, नोएडा पुलिस ने गणतंत्र दिवस (Republic Day) फुल ड्रेस परेड रिहर्सल और दिल्ली में गणतंत्र दिवस परेड को लेकर ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, 22 जनवरी की रात 10 बजे से 23 जनवरी को फुल ड्रेस परेड रिहर्सल कार्यक्रम खत्म होने तक मालवाहक वाहनों को दिल्ली में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा।

परिस्थितियों से हैं मजबूर, नहीं जा पा रहे महाकुंभ? घर बैठे इन मंत्रो का करें जाप, धुल जाएंगे सारे पाप!

बड़े वाहनों को नहीं मिलेगी एंट्री

नोएडा पुलिस ने आगे बताया कि 26 जनवरी को परेड खत्म होने तक दिल्ली जाने वाले मालवाहक (भारी, मध्यम और हल्के) वाहनों का दिल्ली में प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। इस दौरान यह वाहन निम्न मार्गों से अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे। चिल्ला रेड लाइट (बॉर्डर) से दिल्ली राज्य में प्रवेश करने वाले और अन्यत्र जाने वाले वाहन चिल्ला रेड लाइट से यू-टर्न लेकर नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे होते हुए ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे होते हुए अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे।

हर्षा रिछारिया और ‘IIT बाबा’ के बीच निकला ये कनेक्शन, सोशल मीडिया पर सामने आई हैरान कर देने वाली सच्चाई

इन रास्तों पर रहेगा प्रतिबंध

DND (बॉर्डर) से दिल्ली राज्य में प्रवेश करने वाले और अन्यत्र जाने वाले वाहन DND टोल प्लाजा से यू-टर्न लेकर नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे होते हुए ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे होते हुए अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे। कालिंदी कुंज यमुना (बॉर्डर) से दिल्ली में प्रवेश करने वाले तथा दूसरी तरफ जाने वाले वाहनों को यमुना नदी से पहले अंडरपास चौराहे से डायवर्ट किया जाएगा, जो नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे होते हुए अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे।

दिल्ली-जयपुर हाइवे पर बढ़ा टोल, नई दरें आज से लागू, जाने क्या है बदलाव…

आपातकालीन वाहनों को मिलेगी एंट्री

नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे से दिल्ली में प्रवेश करने वाले तथा यमुना एक्सप्रेसवे से अन्यत्र जाने वाले वाहन ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे से फलैदा कट, रबूपुरा से सर्विस रोड, गलगोटिया, गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय, पुश्ता तिराहा, होंडा सीएल चौक, कस्बा कासना होते हुए अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे। यमुना एक्सप्रेसवे से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे से दिल्ली में प्रवेश करने वाले तथा अन्यत्र जाने वाले वाहनों को जीरो प्वाइंट से परीचौक की ओर डायवर्ट किया जाएगा, जो ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे होते हुए अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे। पुलिस ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि अन्य वाहनों का डायवर्जन भी किया जा सकेगा। डायवर्जन के दौरान केवल आपातकालीन वाहनों को ही दिल्ली में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी।