India News (इंडिया न्यूज), Noida Traffic Advisory: ग्रेटर नोएडा में आज से दिवसीय टेक्सटाइल इवेंट शुरू होने जा रहा है। यह टेक्सटाइल इवेंट नॉलेज पार्क 2 स्थित एक्सपो सेंटर में होने वाला है। इसक को लेकर नोएडा में ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। इसको लेकर DCP ने जानकारी देते हुए कहा है कि ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो सेंटर (एक्सपोमार्ट) में 12 फरवरी से लेकर 15 फरवरी तक ग्लोबल टेक्सटाइल इवेंट भारत टेक्स-2025 का आयोजन होने जा रहा है। इसके चलते 4 दिनों तक ट्रैफिक डायवर्ट होने वाला है।

मुकेश सहनी की VIP पार्टी ने बुलाई बैठक, क्या विधानसभा चुनाव से पहले है किसी बड़े फैसले की तैयारी?

नोएडा DCP लाखन सिंह यादव ने बताया कि VVIP और आगंतुकों की भीड़ के चलते कार्यक्रम स्थल के आसपास की सड़कों पर ट्रैफिक का दबाव बढ़ने की संभावना है। अगर ट्रैफिक का दबाव बढ़ता है तो हम एक्सपो सेंटर से वाहनों को डायवर्ट करेंगे। उन्होंने कहा कि नॉलेज पार्क स्थित नासा ग्राउंड में प्रतिनिधियों के लिए अलग से पार्किंग की व्यवस्था की गई है। ट्रैफिक को सुचारू बनाने के लिए मौके पर अतिरिक्त पुलिस कर्मियों की तैनाती की जाएगी।

इन रास्तों पर होगा रूट डायवर्जन

1. गलगोटिया कट से एक्सपोमार्ट राउंडअबाउट होते हुए IFS विला राउंडअबाउट की ओर जाने वाले वाहन बड़ा राउंडअबाउट, शारदा राउंडअबाउट, एलजी राउंडअबाउट, जगतफार्म या 130 मीटर रोड होते हुए अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे।

2. पार्किंग व्यवस्था उपरोक्त कार्यक्रम में भाग लेने वाले लोग नासा राउंडअबाउट के अंदर अपने वाहन पार्क कर कार्यक्रम में जा सकेंगे।

Ranveer Allahbadia को तड़ातड़ अनफॉलो कर रहे फैंस, घट कर इतने रह गए फॉलोवर्स? ऐसी सजा से उबरना मुश्किल

गिरिराज सिंह करेंगे उद्घाटन

आपको बता दें कि हस्तशिल्प निर्यात संवर्धन परिषद बुधवार को भारत टेक्स 2025 का आयोजन करने जा रहा है, जिसका उद्घाटन केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह करेंगे। बुधवार को केंद्रीय मंत्री के आवागमन को सुगम बनाने के लिए नोएडा एक्सप्रेसवे पर कुछ समय के लिए यातायात रोके जाने की भी संभावना है।