India News (इंडिया न्यूज),UP Weather Today: उत्तर प्रदेश में मौसम में बदलाव जारी है। मंगलवार को कई जिलों में बारिश और तेज हवाओं के बाद तापमान में फिर बढ़ोतरी हो सकती है। इसको लेकर भारतीय मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की ओर से जारी अपडेट के मुताबिक, अगले 24 घंटे के बाद यूपी में तापमान में 4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होगी, जिसके बाद यूपी में भीषण गर्मी का कहर फिर देखने को मिलेगा।

Delhi Weather Today: दिल्ली का मौसम हुआ Cool-Cool, तूफानी हवाएं देंगी उमसभरी गर्मी से राहत, क्या सच होगी IMD की भविष्यवाणी?

इन इलाकों में होगी जमकर बारिश

आईएमडी के पूर्वानुमान के मुताबिक, बुधवार यानी आज यूपी के दोनों मंडलों में बारिश और आंधी की संभावना बनी हुई है। वहीँ आईएमडी ने 15 जिलों को छोड़कर 60 जिलों के लिए येलो अलर्ट भी जारी किया है। वहीँ इन जिलों में झाँसी, बांदा, फ़तेहपुर, चित्रकूट, कौशांबी, प्रतापगढ़, प्रयागराज, मिर्ज़ापुर, जौनपुर, वाराणसी, सोनभद्र, चंदौली, आज़मगढ़, ग़ाज़ीपुर, मऊ, बलिया अन्य जिले शामिल हैं। इसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा कई जिलों में 30 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का भी अनुमान लगाया गया है।

बारिश के बाद बढ़ेगा तापमान

बीएचयू के मौसम वैज्ञानिक का कहना है कि, अगले 24 घंटे तक यूपी में बादलों की आवाजाही के चलते बारिश की संभावना है। ऐसे में तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट की संभावना है। उम्मीद है कि उसके बाद तापमान में 4 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी। वहीँ जहाँ लोगों को बारिश से राहत मिलेगी तो वहीँ लोगों को उमसभरी गर्मी भी सताने लगेगी।

Today Horoscope: मेष से लेकर मीन तक कैसी रहेगी 12 राशियों के लिए 04 जून की ग्रह दशा, जानें आज का राशिफल