India News (इंडिया न्यूज), UP News: वक्फ क़ानून के बाद हर तरफ बवाल मचा हुआ है। वहीँ कई धार्मिक स्थलों पर नए कानून के मुताबिक एक्शन ले लिया गया है। वहीँ अब यूपी के पीलीभीत में एक मस्जिद पर बुलडोजर की कार्रवाई हो सकती है। दरअसल, सदर कोतवाली क्षेत्र की मस्जिद को प्रशासन ने नोटिस जारी किया है। जवाब देने के लिए 1 मई तक का समय दिया गया है। अगर सभी दस्तावेज सही नहीं पाए गए तो ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जा सकती है। नोटिस मिलने के बाद लोगों ने मस्जिद पर ताला लगा दिया है और नमाज पढ़ना भी बंद कर दिया है।
- नमाज पर लगी पाबंदी
- 8 साल पहले बनी थी मस्जिद
Delhi Weather Today: दिल्लीवालों को गर्मी से मिलेगी राहत, आसमान से बरसेंगे बादल, लेकिन अगले दो दिन…
नमाज पर लगी पाबंदी
दरअसल, यूपी के पीलीभीत के सदर कोतवाली क्षेत्र में एक मस्जिद को ध्वस्त करने का नोटिस जारी कर दिया गया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें, ये नोटिस जिला प्रशासन द्वारा जारी किया गया है। जिसके चलते जवाब दाखिल करने के लिए एक मई तक का समय दिया गया है। इतना ही नहीं, बीते शुक्रवार को सदर कोतवाली पुलिस के पहुंचने से नमाज भी बंद हो गई थी। इसके बाद डर के कारण स्थानीय लोगों ने मस्जिद पर ताला लगा दिया है और अब मस्जिद में किसी भी समय की नमाज भी नहीं अदा की जा रही है।
8 साल पहले बनी थी मस्जिद
वहीँ सिटी मजिस्ट्रेट विजयवर्धन तोमर का कहना है कि मस्जिद गरीब नवाज के मुतवल्ली शाहिद मलिक को नक्शे को लेकर ही धारा 10 का नोटिस दिया गया है। क्योंकि बताया गया है कि मस्जिद का नक्शा स्वीकृत नहीं है। फिलहाल नोटिस मिलने के बाद मस्जिद के मुतवल्ली जवाब देने की तैयारी कर रहे हैं। गौरतलब है कि मस्जिद का निर्माण करीब 8 साल पहले हुआ था। तब से इस मस्जिद में पांच वक्त की नमाज अदा की जा रही थी।