इंडिया न्यूज़ : उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव की रणभेरी बज चुकी है। ऐसे में उमेश पाल हत्याकांड और फिर माफिया अतीक अहमद समेत उसके भाई की हत्या के चलते यूपी की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं। क्योंकि ये सारे मुद्दे यूपी निकाय चुनाव में अहम हो सकते हैं। इस बीच यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बयान दिया है कि अब यूपी में माफिया राज और गुंडा राज अतीत हो गया है।
मालूम हो, सीएम योगी आदित्यनाथ निकाय चुनाव के मद्देनजर ताबड़तोड़ जनसभाएं कर रहे हैं। इसी क्रम में उन्होंने सहारनपुर में जनसभा के दौरान कहा कि नो कर्फ्यू- नो दंगा, यूपी में सब चंगा. रंगदारी न फिरौती, यूपी नहीं है अब किसी की बपौती।
प्रदेश में माफियाराज खत्म
आगे राज्य की कानून व्यवस्था पर सीएम योगी ने कहा, “अब यूपी में माफिया-अपराधी अतीत हो गए हैं, राज्य अब सुरक्षा-खुशहाली और रोजगार का प्रतीत बन रहा है।” बता दें, सीएम योगी ने यह भी कहा, “यूपी में माफिया अब अतीत हो गए हैं। माफिया के इलाज के लिए पुलिस पर्याप्त है। अब यूपी में भय मुक्त वातावरण है।”
विकास कार्यों को गिनाया
मालूम हो, योगी आदित्यनाथ ने अपनी सरकार को लेकर कहा कि मैंने सहारनपुर को नजदीक से देखा है, पहले बिजली नहीं आती थी। दंगे होते थे, कनेक्टिविटी नहीं थी। आज सहारनपुर विकास की चमक से चमकता है, दिल्ली अब यहां से दूर नहीं है, देहरादून अब दूर नहीं है। उन्होंने कहा कि यह विकास सरकार की ही देन है।