India News (इंडिया न्यूज),CM Yogi: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने ट्रांसजेंडर समुदाय को एक बड़ी खुशखबरी दे दी है। दरअसल,अब राज्य में ट्रांसजेंडर नागरिकों को भी राशन कार्ड जारी किए जाएंगे। ऐसा इसलिए ताकि उन्हें भी कम कीमत पर राशन मिल सके। इस फैसले के तहत राज्य में उन ट्रांसजेंडर व्यक्तियों को चिह्नित करने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा, जिनका अभी तक राशन कार्ड नहीं बना है। अभियान को तेज और पारदर्शी बनाने के भी निर्देश दिए गए हैं, ताकि किसी भी पात्र व्यक्ति को योजना से वंचित न रहना पड़े।
PM Modi ने छीना पाकिस्तान का सबसे बड़ा ताकत, अब क्या करेंगे शहबाज शरीफ
ट्रांसजेंडर को मिलेगी खास सुविधा
जैसा की आप सभी जानते हैं कि, राज्य में बड़ी संख्या में ट्रांसजेंडर नागरिक अभी भी शिक्षा, रोजगार और सरकारी सुविधाओं से वंचित हैं। उनमें से कई के पास राशन कार्ड नहीं हैं, जिसके कारण वो मुफ्त या सस्ते राशन जैसी योजनाओं का लाभ नहीं उठा पाते हैं। वहीँ सीएम योगी की मंशा है कि समाज का कोई भी वर्ग, चाहे उसकी पहचान कुछ भी हो, सरकारी योजनाओं से वंचित नहीं रहना चाहिए । उत्तर प्रदेश में अब तक 1,067 ट्रांसजेंडर व्यक्तियों को पहचान पत्र दिए जा चुके हैं। इसके साथ ही 248 छात्रों को छात्रवृत्ति भी मिल चुकी है।
योगी सरकार ने चलाई योजना
आपकी जानकारी के लिए बता दें, साल 2014 में सुप्रीम कोर्ट ने ट्रांसजेंडर समुदाय को थर्ड जेंडर की मान्यता दी थी और सरकारों को निर्देश दिया था कि वो इस समुदाय को समान अधिकार और योजनाओं का लाभ दें। उसी दिशा में योगी सरकार ने कई योजनाएं चलाई हैं। जैसे कि गरिमा गृह, वद्धाश्रम, छात्रवृत्ति, पहचान पत्र और अब राशन कार्ड योजना। योगी सरकार ने सभी जिला पूर्ति अधिकारियों को पात्र ट्रांसजेंडर को चिह्नित करने का दिया निर्देश।उपेक्षित वर्ग को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के दायरे में लाने का योगी सरकार का सराहनीय प्रयास।