India News(इंडिया न्यूज़)Maha Kumbh 2025: प्रयागराज महाकुंभ में जूना अखाड़े के प्रसिद्ध महामंडलेश्वर स्वामी यति नरसिंहानंद का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने हिंदुओं को जनसंख्या बढ़ाने के लिए अधिक बच्चे पैदा करने की सलाह दी है। नरसिंहानंद ने महाकुंभ में आए हिंदुओं से कम से कम 4 से 5 बच्चे पैदा करने की अपील की है।
उन्होंने कहा कि मुसलमानों की जनसंख्या तेजी से बढ़ रही है और हिंदुओं की जनसंख्या घट रही है. ऐसे में हिंदुओं को भी परिवार नियोजन छोड़कर अधिक बच्चे पैदा करने चाहिए. स्वामी यति नरसिंहानंद का कहना है कि भारत में मुसलमानों की वजह से हिंदू जनसंख्या पर खतरा मंडरा रहा है।
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की व्यवस्था के लिए हेलीकॉप्टर राइड का प्रबंध, जानिए कितना करना होगा खर्च
संत संवाद कार्यक्रम आयोजित करने की घोषणा
इसके अलावा स्वामी यति नरसिंहानंद ने प्रयागराज महाकुंभ में 25 जनवरी को संत संवाद कार्यक्रम आयोजित करने की घोषणा की है। इस कार्यक्रम में सभी अखाड़ों के महामंडलेश्वर और अन्य संतों को आमंत्रित किया जाएगा।
महाकुम्भ में मुलायम सिंह यादव की प्रतिमा पर कही ये बात
उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में सनातन वैदिक राष्ट्र बनाने के मुद्दे पर चर्चा की जाएगी। ऐसा राष्ट्र बनाने के मुद्दे पर चर्चा की जाएगी, जहां सिर्फ सनातन धर्मी हों और उन्हें परेशान करने वाला कोई न हो। इस कार्यक्रम में जनसंख्या वृद्धि के मुद्दे पर भी चर्चा की जाएगी।
यति नरसिंहानंद ने महाकुंभ में सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव की प्रतिमा लगाए जाने पर नपी-तुली प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि मुलायम सिंह यादव ने कारसेवकों पर गोली चलवाई थी, लेकिन इसके बावजूद वह हिंदू हैं और ऐसे में अगर उनकी प्रतिमा लगाई जाती है तो कम से कम मैं इसका विरोध नहीं करूंगा।
आपको बता दें कि महाकुंभ के सेक्टर 16 स्थित शिविर में सपा संस्थापक मुलायम सिंह की प्रतिमा स्थापित की गई है।