India News UP (इंडिया न्यूज़) UP News: यूपी के एक गांव की 22 साल युवती ने बड़ा कांड कर दिया है। शादी के 8 दिन पहले ही नगदी और आभूषण लेकर फरार हो गई। वहीं पिता ने पुलिस थाना में शिकायत दर्ज कराई है। दरअसल वह अपनी पत्नी के साथ खेत में काम करने गया था इस दौरान बेटी घर पर अकेली थी।

खेत से जब वह 9 बजे घर से वापस

वहीं खेत से जब वह 9 बजे घर से वापस आए तो उनकी बेटी शिव मंदिर में जल चढ़ाने के बहाने घर से निकल गई। मगर वापस नहीं आई। काफी देर तक घर वापस ना आने पर परिजन को चिंता हुई। इसके बाद बेटी की आसपास काफी तलाश किया गया। मगर कहीं पता नहीं चला।

50 हजार घर से लेकर फरार

पीड़ित ने मुताबिक, उसकी बेटी स्नातक कर पढ़ी-लिखी है। वहीं 15 सितंबर को उसकी शादी होनी थी। वह 50 हजार घर से लेकर फरार हो गई इतना ही नहीं शादी के लिए लाए गए सोने चांदी के गहने भी लेकर फरार हो गई। पीड़ित ने कोई अनहोनी की आशंका जताते हुए केस दर्ज कराया है।

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में बारिश के कारण मकान की गिरी छत, 4 लोग गंभीर रूप से घायल

Chhattisgarh News: रायगढ़ के अस्पताल में आत्महत्या का प्रयास, सुरक्षाकर्मियों ने मरीज को काफी मशक्कत के बाद नीचे उतारा