India News (इंडिया न्यूज), Ram Gopal Yadav Controversy : हाल ही में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद रामगोपाल यादव ने भारतीय वायुसेना की विंग कमांडर व्योमिका सिंह को लेकर जातिसूचक टिप्पणी की थी, जिसके बाद जमकर बवाल हुआ था। बीजेपी भी सपा पर हमलावर हो गई है। सीएम योगी ने भी रामगोपाल यादव पर जमकर हमला बोला था। अब इसी कड़ी में बीजेपी नेता और मुलायम परिवार की बहू अपर्णा यादव का बयान भी सामने आया है।

माफी मांगे रामगोपाल यादव

उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव ने रामगोपाल यादव से इस मामले को लेकर माफी मांगने को कहा है। अपर्णा यादव ने कहा कि, सपा सांसद राम गोपाल यादव के बयान पर विवाद के बाद कहा कि देश की बेटी जो शौर्य की प्रतीक है उसको लेकर जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करना ठीक नहीं है। वहीं सपा नेता राम गोपाल यादव की सफाई पर उन्होंने कहा ये और भी ज्यादा हास्यास्पद है कि वो बड़े नेता हैं, उनको माफी मांग लेनी चाहिए।

वहीं बीजेपी नेता विजय शाह के मामले पर अपर्णा यादव ने कहा कि, हमारी पार्टी उन पर कार्रवाई कर रही है. हम किसी को बचाते नहीं है लेकिन इंडिया गठबंधन के नेता भी अपने नेताओं पर कार्रवाई करें और उनके बयान देखें क्या बोल रहे हैं।

अपने बयान को लेकर रामगोपाल ने दी सफाई

अपने बयान पर हंगामा मचता देख सपा सांसद ने एक्स पर पोस्ट किया और सफाई देते हुए कहा कि, उत्तर भारत के कुछ राज्यों खासकर उत्तर प्रदेश में जहां धर्म, जाति और वर्ग के आधार पर लोगों पर फर्जी मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं, जाति और धर्म के आधार पर एनकाउंटर किए जा रहे हैं, जाति, धर्म और वर्ग के आधार पर गैंगस्टर घोषित कर संपत्ति जब्त की जा रही है।

जाति, धर्म और वर्ग के आधार पर महिलाओं पर अत्याचार किया जा रहा है, कर्मचारियों और अधिकारियों की पोस्टिंग जाति, धर्म और वर्ग के आधार पर की जाती है, ऐसी विकृत मानसिकता वाले लोगों के बारे में मैंने कल एक कार्यक्रम में कहा था कि कर्नल सोफिया को इसलिए गाली दी गई क्योंकि उनकी पहचान उनके धर्म से है, विदेश सचिव मिस्त्री को गाली दी गई।

बॉर्डर पर जिहादियों से लड़ रहा जवान, बरेली में सद्दाम ने पत्नी-बेटी को बनाया निशाना, आपत्तिजनक तस्वीरें की वायरल, खबर जानकर उड़ेंगे होश

पत्नी को छत से लटकाया उल्टा, पीट पीट कर किया अधमारा, Video में पीड़िता की हालत देख आंखों से छलकने लगेंगे आंसू