मैनपुरी:- मैनपुरी उपचुनाव के लिए सपा ने अपने प्रत्याशी के नाम का ऐलान किया है. इस सीट से डिंपल यादव को प्रत्याशी बनाया गया है. अब जब मुलायम सिंह यादव के परिवार से प्रत्याशी बनाया जायेगा तो बीजेपी तंज न कसे ऐसा हो ही नहीं सकता।
डिंपल यादव के नाम के ऐलान के बाद बीजेपी की पहली प्रतिक्रिया सामने आई, जिसके माध्यम से सपा नेता अखिलेश यादव पर परिवारवाद करने की बात कही गई.

समाजवादी पार्टी ने जो फैसला किया है वो पहले से ही अपेक्षित

बीजेपी के प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने डिंपल यादव के प्रत्याशी बनाए जाने पर समाजवादी पार्टी पर तंज कसा. उन्होंने कहा, “समाजवादी पार्टी ने जो फैसला किया है वो पहले से ही अपेक्षित था. सपा में कार्यकर्ताओं को सिर्फ जिंदाबाद मुर्दाबाद नारे लगाने के लिए रखा गया हैं. इस पार्टी में चुनाव लड़ने का अधिकार सपा किसी और को नहीं देती। चुनाव लड़ने का अधिकार केवल सैफई कुनबे के पास है. आजमगढ़ में पहले धर्मेंद्र यादव को चुनाव लड़ाया था और अब मैनपुरी में डिंपल यादव को उम्मीदवार बनाया है. उम्मीदवार किसी को भी बना दिया जाए लेकिन मैनपुरी में इस बार बीजेपी का कमल खिलेगा.”

शिवपाल यादव भी यहां से चुनाव लड़ने की जता रहे थे इच्छा

डिंपल पहले 2 बार सांसद रह चुकी हैं।कन्नौज से उपचुनाव और फिर 2014 के चुनाव में वह सांसद बनी थीं। इसके बाद वह चुनावी मैदान में नहीं उतरी।लेकिन अब एक बार फिर से सपा ने डिंपल को चुनावी रण में उतारने का ऐलान किया है.डिंपल यादव को प्रत्याशी बनाने की आधिकारिक घोषणा कर दी गई है.एक तरफ शिवपाल यादव भी यहां से चुनाव लड़ने की इच्छा जता रहे थे।

अपर्णा यादव को मैदान में उतारने की तैयारी में भाजपा

एक तरफ जहाँ सपा ने मैनपुरी प्रत्याशी का नाम घोषित कर दिया है वहीँ दूसरी तरफ भाजपा के सूत्रों से ये बात सामने आई है कि मैनपुरी उपचुनाव में मुलायम के दूसरे बेटे प्रतीक की पत्नी अपर्णा यादव को मैदान में उतारा जा सकता है। दरअसल यादव बिरादरी के वोट और मुलायम यादव परिवार के नाम की वजह से ही भाजपा अपर्णा यादव को उतारने की तैयारी में है. अब ये तो तब साफ़ होगा जब भाजपा अपने प्रत्याशी के नाम की घोषणा करेगी।