India News (इंडिया न्यूज),Yogi Adityanath Attacks SP: सीएम योगी आदित्यनाथ रविवार को अयोध्या में थे। इस दौरान उन्होंने मिल्कीपुर में चुनावी रैली को संबोधित किया। चुनावी रैली में दलित युवती की हत्या पर भी सीएम ने अपने विचार रखे। सीएम ने कहा कि बेटी की हत्या में सपा का ही कोई दरिंदा शामिल होगा। सांसद घटना पर ड्रामा कर रहे हैं। ये लोग सुधरेंगे नहीं, क्योंकि कुत्ते की दुम कभी सीधी नहीं हो सकती। सीएम यहीं नहीं रुके, उन्होंने आगे कहा कि सपा को गाजी-पाजी पसंद हैं। सपा सनातन धर्म विरोधी पार्टी है। यह भारत विरोधी तत्वों और माफियाओं को गले लगाती है।
सीएम ने अपने अंदाज में जुबानी हमला करते हुए कहा कि समाजवादियों का नारा है कि खाली प्लॉट हमारा है। वो अयोध्या धाम में कारसेवकों का खून बहाते थे और हम दीपोत्सव की यात्रा शुरू करते थे। मिल्कीपुर का चुनाव राष्ट्रवाद बनाम परिवारवाद का हो गया है। अयोध्या सांसद के रोने पर सीएम ने कहा कि बेटी की घटना पर वो ड्रामा कर रहे हैं। जब हम अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का नाम महर्षि वाल्मीकि के नाम पर रख रहे थे तो सपा ने इसका विरोध किया था।
3 करोड़ के मादक पदार्थ जब्त, पुलिस ने 39 आरोपियों को किया गिरफ्तार
माफियाओं को गले लगाती है सपा
यूपी के सीएम ने मिल्कीपुर की चुनावी रैली में सपा पर जमकर जुबानी हमला बोला। उन्होंने कहा कि सपा भारत विरोधी तत्वों और माफियाओं को गले लगाती है। वो मोईद खान और नवाब सिंह जैसे बलात्कारियों को गले लगाती है। मैनपुरी विधानसभा उपचुनाव के दौरान इनके नेता ने दलित बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी थी। इस दौरान सीएम ने अखिलेश यादव पर भी जमकर निशाना साधा।
सपा प्रमुख के बारे में सीएम ने क्या कहा?
अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए सीएम ने कहा, सपा अध्यक्ष के पिछले 2 महीने के ट्वीट देख लीजिए। उन्होंने जो भी बयान दिए हैं, वे महाकुंभ के खिलाफ हैं। ये वही लोग हैं जिन्होंने यूपी के विकास में बाधा डाली है। महाकुंभ में अब तक 34 करोड़ लोग डुबकी लगा चुके हैं। दुनियाभर से पूज्य संतों के साथ श्रद्धालु और पर्यटक आए हैं, लेकिन सपा को तकलीफ हो रही है।