India News (इंडिया न्यूज)Operation Sindoor: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के 15 दिन बाद भारतीय सेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया है। ऑपरेशन सिंदूर के लिए भारत के लोग भारतीय सेना की तारीफ कर रहे हैं। इसी बीच पाकिस्तान से भारत आईं सीमा हैदर का रिएक्शन भी सामने आया है।

भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर के बाद सीमा हैदर का एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर सामने आया है। Seema_Sachin10 यूजर आईडी से साझा किए गए इस वीडियो में सीमा हैदर कहती नजर आ रही है ‘हिंदुस्तान जिंदाबाद, जय हिंद जय भारत’। इसके साथ ही सीमा हैदर ने एक और पोस्ट में लिखा- ‘जय हिंद, ऑपरेशन सिंदूर, भारतीय सेना।’

खबर मिली ‘दादा’ नहीं रहे, फिर भी मैच के अंतिम सीटी तक कोर्ट पर डटा रहा ये खिलाड़ी, टीम ने जीता ऐतिहासिक पदक

सीमा ने पहलगाम हमले पर जताया था दुख

इससे पहले सीमा हैदर ने भी पहलगाम हमले पर दुख जताया था। सीमा हैदर के वकील एपी सिंह ने बताया था कि पहलगाम हमले के बाद सीमा काफी दुखी हैं और उन्होंने कहा कि इस हमले में निहत्थे पर्यटकों का मारा जाना बेहद ही निंदनीय है।

अवैध रास्ते से भारत आई थी सीमा हैदर

मालूम हो कि, सीमा हैदर 13 मई 2023 को नेपाल के रास्ते अवैध तरीके से भारत में एंट्री मारी थी। वह पाकिस्तानी नागरिक है, अपने प्रेमी सचिन मीना से मिलने सीमा भारत आई थी। हालांकि अब दोनों ने विवाह कर लिया है और वे यूपी के ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा गांव में साथ रह रहे हैं। हाल ही में सीमा ने एक बेटी को भी जन्म दिया है, लेकिन पहलगाम हमले के बाद जब मोदी सरकार की ओर से पाकिस्तानी नागरिकों को वापस अपने देश जाने को कहा गया तो सीमा हैदर का नाम फिर चर्चा में आ गया। हालांकि अभी तक सरकार या जिला प्रशासन की ओर से सीमा को पाकिस्तान भेजे जाने के बारे में कोई सूचना सामने नहीं आई है।

स्वाद से खींचते है अपनी ओर लेकिन उतने ही जहरीले और जानलेवा होते है इन फलों के बीज, एक बार में भी जो चले जाएं अंदर तुरंत हो सकती है मौत!