India News (इंडिया न्यूज), Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद हर तरफ मायूसी छाई हुई है। वहीँ इस दौरान पक्ष विपक्ष भी एक दूसरे पर हमलावर है। कहीं न कहीं इस मामले को लेकर भी राजनीति और वाद-विवाद जारी है। वहीँ जम्मू और कश्मीर स्थित पहलगाम में आतंकी हमले के बाद बीजेपी द्वारा किए गए एक सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव हमलावर है। इस दौरान उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर अखिलेश ने कहा कि बीजेपी के इस विज्ञापन से उनके कट्टर समर्थक भी उन्हें माफ नहीं करेंगे।

  • कट्टर समर्थक भी नहीं करेंगे माफ
  • केंद्र सरकार पर साधा निशाना

प्राइवेट पार्ट किया चेक, उतरवाई पैंट… आतंकियों की हैवानियत देख खौल जाएगा खून

कट्टर समर्थक भी नहीं करेंगे माफ

इसके अलावा सपा चीफ ने आगे कहा कि, जम्मू-कश्मीर की बेहद दर्दनाक त्रासदी पर बचकाना विज्ञापन प्रकाशित करके भाजपा ने साबित कर दिया है कि भाजपा नेताओं को उन लोगों के प्रति ज़रा भी संवेदना नहीं है, जिन्होंने अपनी जान गंवाई है और जिनके परिवारों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। भाजपा भले ही अब यह विज्ञापन हटा ले, लेकिन उसके कट्टर समर्थक भी इस पाप को माफ नहीं करेंगे। भाजपा हमेशा आपदाओं में अपनी सत्ता और राजनीति के लिए अवसर तलाशती है। भाजपा को अपनी सत्ता के अलावा किसी से कोई सरोकार नहीं है। घोर निंदनीय!

केंद्र सरकार पर साधा निशाना

वहीँ साथ ही सपा नेता ने आगे लिखा कि जब जम्मू-कश्मीर में भाजपा सरकार ने अपने बूते सबकुछ किया है तो इतने लोगों की असमय मौत के लिए वो अपनी जिम्मेदारी से बच नहीं सकती। यह केंद्र सरकार की विफलता है कि उसे पहले से पता नहीं चल सका कि देश के दुश्मन इतनी भयावह घटना को अंजाम देने वाले हैं। यह पहली बार नहीं हुआ है, अगर भाजपा सरकार ने पिछले हमलों से सबक लिया होता तो वह पहले से ही सतर्क और सजग होती और ऐसे हमलों को रोका जा सकता था, लोगों की जान बचाई जा सकती थी।

पहलगाम में 26 मासूमों की गई जान, जानें वहां किन-किन धर्मों के लोग रहते हैं?