India News (इंडिया न्यूज),Pakistani Spy Arrested From Varanasi: उत्तर प्रदेश पुलिस ने पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी वाराणसी का रहने वाला है और देश विरोधी संगठन से जुड़कर भारत की संप्रभुता, एकता और अखंडता को नुकसान पहुंचाने की नीयत से काम कर रहा था। आरोपी के बारे में सूचना मिली थी कि यह व्यक्ति देश की आंतरिक सुरक्षा से जुड़ी अहम जानकारियां पाकिस्तानी नंबरों पर शेयर कर रहा है।

शुक्र की राशि में कुंडली मारकर बैठेंगे बुध, जानें किन मुख्य राशियों की नौकरी, व्यापार और लव लाइफ पर होंगे बड़े असर?

आतंकी संगठनों के वीडियो शेयर करता था तुफैल

प्राप्त जानकारी के अनुसार वाराणसी एटीएस यूनिट को सूचना मिली थी कि वाराणसी का रहने वाला एक व्यक्ति पाकिस्तान के लोगों के संपर्क में है और देश विरोधी गतिविधियों में शामिल है। इसके बाद एटीएस ने जांच की और पुष्टि की कि आरोपी तुफैल निवासी उपरोक्त पाकिस्तान के कई लोगों के संपर्क में है। एटीएस ने पाया कि तुफैल पाकिस्तान के प्रतिबंधित आतंकी संगठन तहरीक-ए-लब्बैक के सरगना मौलाना शाद रिजवी के वीडियो व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करता था साथ ही ‘गजवा-ए-हिंद’ को अंजाम देने, बाबरी मस्जिद का बदला लेने और भारत में शरीयत लागू करने से जुड़े संदेश भी शेयर करता था।

तुफैल 600 से अधिक पाकिस्तानी नंबरों से जुड़ा था

एटीएस ने यह भी पाया कि तुफैल ने देश के विभिन्न महत्वपूर्ण स्थानों जैसे राजघाट, नमोघाट, ज्ञानवापी, रेलवे स्टेशन, जामा मस्जिद, लाल किला, निजामुद्दीन औलिया आदि से जुड़ी तस्वीरें और जानकारियां पाकिस्तानी नंबरों के व्हाट्सएप ग्रुप पर शेयर की थीं। तुफैल ने पाकिस्तानी व्हाट्सएप ग्रुप का लिंक वाराणसी के कई अन्य लोगों को भी भेजा था और 600 से अधिक पाकिस्तानी नंबरों के संपर्क में था। तुफैल फेसबुक के जरिए पाकिस्तान के फैसलाबाद की रहने वाली नफीसा नाम की महिला के संपर्क में था, जिसका पति पाकिस्तानी सेना में है। इसके बाद एटीएस ने आज तुफैल को गिरफ्तार कर लिया है। एटीएस ने तुफैल के पास से मोबाइल और सिम कार्ड बरामद किए हैं।

‘खून का बदला खून’, जब इजरायल के इंतकाम से दहल उठा दुश्मन, मोसाद ने घर घुसकर कातिलों को उतारा मौत के घाट