India News (इंडिया न्यूज), Mirzapur News: सोनभद्र से अपना दल एस के पूर्व सांसद पकौड़ी कोल ने राजनीति में नया मोड़ लेते हुए पार्टी से नाता तोड़कर अपनी अलग पार्टी बनाने की घोषणा कर दी। रविवार को पटेहरा ब्लॉक के दीप नगर स्थित आम्बेडकर पार्क में हुई एक विशेष बैठक में उन्होंने विंध्य समता मूलक समाज पार्टी के गठन का ऐलान किया। इस बैठक में कोल समुदाय के विभिन्न जिलों और मंडलों से आए प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। सर्वसम्मति से पकौड़ी कोल को नई पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया।
जहां सम्मान नहीं, वहां रहना व्यर्थ: पकौड़ी कोल
पकौड़ी कोल ने बैठक में कहा कि कोल समाज का विकास तभी संभव है जब उनका अलग संगठन हो। उन्होंने अपना दल एस पर कोल समाज की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए कहा कि पार्टी में उन्हें वह सम्मान नहीं मिला जिसकी वे अपेक्षा कर रहे थे। अब वह कोल समाज के अधिकार और सम्मान के लिए नई पार्टी के माध्यम से संघर्ष करेंगे।
क्यों बस कंडक्टर ने IAS अधिकारी कर दी जमकर पिटाई, वजह जान हैरान रह जाएंगे
पार्टी गठन के लिए तैयार हो रहा खाका
पकौड़ी कोल ने बताया कि अगले पंद्रह दिनों के भीतर विंध्य समता मूलक समाज पार्टी का संगठन तैयार कर निर्वाचन आयोग में पंजीकरण कराया जाएगा। बैठक में मिर्जापुर, सोनभद्र, प्रयागराज, चित्रकूट, और बांदा से कोल समाज के प्रमुख नेताओं और पदाधिकारियों ने भाग लिया।
टिकट विवाद बना दूरी की वजह
पकौड़ी कोल और अपना दल एस के बीच दूरियां तब बढ़ीं जब लोकसभा चुनाव में उनका टिकट काटकर उनकी बहू और विधायक रिंकी कोल को उम्मीदवार बनाया गया। रिंकी कोल की पराजय और चुनाव के दौरान पकौड़ी कोल पर सपा उम्मीदवार के समर्थन का आरोप लगने के बाद से विवाद और गहरा गया। इसके बाद से उन्होंने अपना दल एस के कार्यक्रमों से दूरी बना ली थी।
वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर, गंगा नदी में गिरा युवक, हालत गंभीर
क्या कोल समाज के नए राजनीतिक मोर्चे से बढ़ेगी हलचल?
राजनीतिक गलियारों में इस नई पार्टी के गठन को कोल समाज के समीकरण बदलने वाले कदम के रूप में देखा जा रहा है। अब देखना होगा कि विंध्य समता मूलक समाज पार्टी आने वाले चुनावों में कितनी प्रभावी साबित होती है।